Loksabha Election 2019: एनसीपी चीफ शरद पवार ने एनडीए को बहुमत न मिलने की स्थिति में विपक्ष के 3 नेताओं के नाम सुझाए हैं जो प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश कर सकते हैं। एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में एनसीपी प्रमुख ने बताया ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और बसपा सुप्रीमो मायावती पीएम पद के लिए बेहतर दावेदार हैं।’
उन्होंने तीनों के नामों के पीछे तर्क दिया कि जैसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहे चुके हैं। ऐसे में तीनों का प्रशासनिक अनुभव बेहद अहम माना जाएगा।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम ने लेने पर उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष खुद कई बार यह कह चुके हैं कि वह पीएम पद के दावेदार नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर भी टिप्पणी करने से मना कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ये तीनों क्षेत्रीय दलों के नेता राहुल गांधी से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह पीएम पद की दावेदारी पर फिलहाल चुनाव परिणाम आने के बाद ही कुछ कहेंगे। हालांकि कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पीएम पद के लिए राहुल के नाम का समर्थन कर चुकी हैं। पिछले महीने अमेठी दौरे पर उन्होंने कहा था कि पार्टी अगर चुनाव में जीतेगी तो निश्चित तौर पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं इससे पहले डीएमके नेता एमके स्टालिन, जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके नाम का समर्थन कर चुके हैं।
बीते हफ्ते नायडु कह चुके हैं कि वह पीएम पद के बारे में नहीं सोच रहे। हमारा मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना ही तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) का एकमात्र मकसद है। वहीं शरद पवार ने कहा कि ‘बीजेपी संभावित तौर पर इस चुनाव में हार रही है क्योंकि वह अपने विकास के दावे को पूरा करने में बुरी तरह से फेल हुई है ऐसे में चुनाव में वह बेहद कम सीटें जीतेंगे।’