Election Results 2019: लोकसभा चुनाव में हुए भारी नुकसान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संभलने का भी मौका नहीं मिला तथा उन्हें एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, सुभ्रांशु रॉय समेत तृणमूल कांग्रेस के 3 विधायक दिल्ली आ रहे हैं। वे पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी को राज्य की कुल 42 सीटों में से 22 सीटें मिली, जबकि पिछली बार पार्टी ने 34 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा 2 सीटों से 18 पर आ गई। वोट प्रतिशत की बात करें तो टीएमसी को 43.3 प्रतिशत मिला। वहीं, भाजपा को भी 40.3 प्रतिशत मिला।

लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि टीएमसी के 40 विधायक उनके और भाजपा के संपर्क में हैं। चुनाव नतीजे के बाद राज्य के भाजपा सांसद ने भी दावे को दोहराया और कहा कि 90 दिनों के अंदर ममता सरकार गिर जाएगी। आज माना जा रहा है कि टीएमसी के तीन विधायक दिल्ली जा रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इनमें पूर्व टीएमसी नेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु राय भी शामिल हैं। फिलहाल, मुकुल रॉय भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से टीएमसी ने सुभ्रांशु को छह साल के लिए निष्काषित कर दिया है।

इससे पहले सुभ्रांशु राय ने एक समय में ममता बनर्जी के करीबी रहे और बाद में भाजपा में शामिल हुए अपने पिता मुकुल रॉय की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, “आज मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं हो रही है कि मैं अपने पिता से हार गया। वे सही में बंगाल की राजनीतिक के चाणक्य हैं। हमारी पार्टी हार गई है और लोगों ने हमारे खिलाफ मतदान किया। हमें इसे स्वीकार करना चाहिए।” बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलिप घोष ने कहा था कि हमारे संपर्क में टीएमसी के कम से कम 100 से अधिक नेता है।