Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर-शोर से चुनावी अभियान चलाया जा रहा है। सभी पार्टी के बड़े नेता एक दिन में कई सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस वजह से चुनाव के मौसम में हेलिकॉप्टर की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। भाजपा ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए पहले ही काफी सारे हेलिकॉप्टर्स बुक करा लिए थे लेकिन कुछ पार्टियों को हेलिकॉप्टर की कमी की वजह से अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार (20 अप्रैल) को कुछ ऐसा ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुआ। एक जनसभा से लौटने के दौरान उनका हेलिकॉप्टर खराब हो गया था। उन्होंने देखा कि तृणमूल कार्यकर्ता हेलिकॉप्टर को चालू करने के लिए धक्के लगा रहे हैं, जिसके बाद वे आग-बबूला हो गईं।
दरअसल, उपलब्धता के अभाव में एक चार्टर कंपनी से ममता बनर्जी ने चुनावी अभियान के लिए आउटडेटेड हेलिकॉप्टर लिया था। शनिवार को वे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी एक सभा को संबोधित करने पहुंची थीं। यहां उनका हेलिकॉप्टर जवाब दे गया और जब ममता ने देखा कि उनके कार्यकर्ता हेलिकॉप्टर चालू करने के लिए कार की तरह उसे धक्के लगा रहे हैं, तो वे गुस्सा हो गईं। ऐसे में ममता के पास रोड से अपने गंतव्य तक जाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था।
हेलिकॉप्टर खराब होने के बाद ममता बनर्जी को यह महसूस हुआ कि यह कितना जरूरी है। इसके बाद उन्होंने अपने मित्र आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से हेलिकॉप्टर के लिए आग्रह किया क्योंकि आध्र प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले आरोप लगाया था, “पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिल रहे हैं। वजह ये है कि भाजपा ने पहले से ही सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन बुक करा लिए हैं।” हालांकि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस किसी तरह अपना काम चला रही है।

