Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए अबतक पांच चरणों का मतदान किया जा चुका है। अब बाकी बचे दो चरणों के लिए 12 और 19 मई को मतदान किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग द्वारा तमााम दांवे किए जाते रहे हो लेकिन पांचवें चरण के दौरान भी ईवीएम पर बवाल नहीं थमा। महाराष्ट्र कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भिवंडी में तीन लोग स्ट्रॉन्ग रूम में घूसे जहां पर ईवीएम रखी गई थी। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है।
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने मांग की कि चुनाव के बाद जिन स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा जाए वहां और उसके आसपास के इलाकों में नेटवर्क जैमर लगवा दिए जाएं। च्वहाण ने दावा किया कि इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात भी की है। चव्हाण ने दावा किया कि ईवीएम से मोबाइल फोन टावर, वाई-फाई नेटवर्क दूसरे वॉयरलै नेटवर्क का इस्तेमाल कर छेड़छाड़ की जा सकती है इसलिये इस तरह की आशंकाओं को देखते हुए नेटवर्क जैमर लगवाए जाने चाहिए।
बता दें कि ईवीएम हैकिंग को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं। विपक्ष दलों का मानना है कि ईवीएम पर सेंध लगाई जा सकती है। वहीं आयोग ने कहा है कि ईवीएम को हैक नहीं हो सकती।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग

सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को बड़ा झटका लगा है, कोर्ट ने 50% वीवीपैट पर्ची की ईवीएम से मिलान की मांग खारिज कर दी है। विपक्ष की ओर से इसपर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी। 21 राजनीतिक दलों ने यह याचिका लगाई थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को घोषित किया जाएगा।

