Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महाराष्ट्र में एक सांसद ऐसे भी हैं जिनके पास पैन कार्ड नहीं है। सोलापुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवर का नाम जय सिद्धेश्वर शिवचार्य महाराज के पास कुल तीन करोड़ रुपए की संपत्ति है। महाराष्ट्र के 63 वर्षीय धार्मिक नेता जय सिद्धेश्वर के पास 6.46 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है जबकि 2.72 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
सोलापुर से उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे और वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर चुनाव लड़ रहे हैं। सोलापुर रिटर्निंग ऑफिसर को उन्होंने जो अपना नामांकन पत्र भेजे हैं उसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास पैन कार्ड नहीं है।
उन्होंने कहा है कि वह इनकम टैक्स रिटर्न के दायरे में नहीं आते। वहीं सुशील कुमार ने इस मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। जबकि निर्वाचन कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पैन कार्ड किसी भी उम्मीदवार के लिए अनिवार्य नहीं है। अगर उसके पास पैन कार्ड नहीं हो तो फिर भी वह लोकसभा और राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए योग्य माना जाता है। शायद उनके पास नियमित या निश्चित आय नहीं है इस वजह से उनके पास पैन कार्ड न हो।
बता दें कि जय सिद्धेश्वर शिवचार्य महाराज को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से डॉक्टर की उपाधि हासिल है। उन्होंने महाराष्ट्र में 1989 में श्री गुरुश्रीद्धेश्वर कल्याण केंद्र ट्रस्ट और 1991 में गौड़ेगांव में श्री जगदगुरु पंचआचार्य स्कूल की स्थापना की थी। वह महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव में उतारे गए भाजपा के एकमात्र धार्मिक नेता हैं।
लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जय सिद्धेश्वर शिवचार्य महाराज के चुनाव लड़ने पर उनके ही समुदाय के लोगों ने आपत्ति जाहिर की है। समुदाय के लोगों का कहना है कि एक धार्मिक व्यक्ति का चुनाव लड़ना सही नहीं होता। लेकिन वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया।

