Loksabha Election 2019: एग्जिट पोल्स में बीजेपी की भारी जीत के अनुमान पर विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि एग्जिट पोल के आंकड़े ईवीएम हैक होने का नतीजा है।
कहा कि ईवीएम मशीनों को हैक किया गया है और मशीनों से छेड़छाड़ की गई है जिसकी वजह से नतीजे बीजेपी के पक्ष में जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी क्लिन स्वीप वाली सीटों पर भी बीजेपी की जीत पर सवाल उठे थे लेकिन आजतक जांच पूरी नहीं हुई।
बाबरिया ने ईवीएम हैकिंग को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस मध्य प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। और ज्यादात्तर सीटों पर जीत हासिल कर रही है लेकिन बीजेपी की जीत को दिखाना यह एक चाल है। मतदान के बाद ईवीएम सीधे बीजेपी के गोदाम जाती है और वहां उनसे छेड़छाड़ की जाती है। कांग्रेस इस समस्या को हमेशा प्रमुखता से उठाया लेकिन कभी इस पर ठीक से सुनवाई नहीं हुई।
बता दें कि फरवरी में तबीयत खराब होने के बाद करीब तीन महीने बाद दीपक बाबरिया राजनीति में फिर सक्रिय हुए हैं। उन्हें मध्य प्रदेश से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
मालूम हो कि न्यूज चैनल्स के तमाम एग्जिट पोल्स में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की भारी जीत का अनुमान लगाया जा रहा है। एनडीए की 300 से लेकर 350 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव वाला प्रदर्शन दोहराते हुए नजर आ रही है। जिसके बाद कांग्रेस समेत विपक्ष पार्टियां भी लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रही हैं। हालांकि 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे तब साफ हो जाएगा कि किसे कितनी सीटें मिली है और अगले पांच साल कौन सत्ता चलाएगा।

