Loksabha Election 2019: बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता और एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं मिल रहा इसलिए अगर एनडीए को सरकार बनानी है तो नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाना होगा।
बिहार के प्रमुख मुस्लिम नेता बलियावी ने न्यूज18 बिहार से बातचीत में कहा कि राज्य में पीएम मोदी के चेहरे पर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश ने जो काम किए हैं उस पर जनता अपना वोट दे रही है। उनके इस बयान से एकबार फिर नीतीश को पीएम बनाने की चर्चा शुरू हो गई है। जेडीयू नेता का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब राज्य में दो चरण का मतदान हो चुका है और छठे चरण का मतदान होना बाकी है।
वहीं जेडीयू नेता के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनता मोदी के काम और नाम पर वोट दे रही है। यही नहीं उनके नाम पर ही सहयोगी दलों को भी जनता का समर्थन मिल रहा है। जैसे सूरज का उगना तय है वैसे ही मोदी का एकबार फिर से पीएम बनना तय है।
बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि जेडीयू नेता बलियावी ऐसे बयानों से गठबंधन में खटास पैदा कर रहे हैं। नीतीश कुमार खुद मोदी को पीएम बनाने की बात स्वीकार करते हैं। ऐसे में उनका यह दोहरा रवैया बिल्कुल नहीं चलेगा।
बता दें कि इससे पहले फरवरी में जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार किसी भी सूरत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की सूरत में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।