Loksabha Election 2019: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटों को कुपुत्र करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आरजेडी ने बिहार में मुस्लिम उम्मीदवारों को हराने के लिए भाजपा से समझौता कर लिया है।
जहानाबाद में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पप्पू यादव ने कहा ‘मैं बीजेपी की बी-टीम से बिहार को बचाना चाहता हूं। लालू के दो कुपुत्र (तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव) महागठबंधन के खिलाफ काम कर रहे हैं। चतरा में गुंडे को कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव के खिलाफ टिकट दिया गया। सुपौल में महागठबंधन की उम्मीदवार रंजीता रंजन को हराने के लिए अपना उम्मीदवार उतारा। आरजेडी ने बेगुसराय में बीजेपी के समर्थन में अपना उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में बुलाने पर भी तेजस्वी नहीं गए।’
मधेपुरा से प्रत्याशी पप्पू यादव ने आगे कहा ‘राजद और तेजस्वी यादव ने भाजपा से समझौता कर चुनाव में महागठबंधन को कमजोर किया है। और इस बात को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि एनडीए सिर्फ बिहार की सीटों पर अच्छा कर रही है। तेजस्वी जहां-जहां मुस्लिम उम्मीदवार खड़े हैं उन्हें हराने का काम कर रहे हैं। आरजेडी और नीतीश कुमार मिलकर 2019 का नहीं बल्कि 2020 का चुनाव लड़ रहे हैं।’
बता दें कि जन अधिकार पार्टी (लो) ने कन्हैया कुमार, मधुबनी में निर्दलीय शकील अहमद और जहानाबाद में सांसद अरुण कुमार को समर्थन दिया है। पप्पू यादव को महागठबंधन में शामिल होने से अंतिम समय में रोक दिया गया था।