Loksabha Election 2019: मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट इस बार के चुनाव में सबसे हॉट सीट है। वजह है कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी से मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मैदान में हैं। बुधवार (8 मई 2019) को दिग्विजय के रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। पुलिस ने नारे लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
दरअसल दिग्विजय के इस रोड शो में नामदेव त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा भी शामिल थे। कम्प्यूटर बाबा ने तमाम भगवाधारियों को जुटाकर रोड शो निकाला। लेकिन इस दौरान चौक इलाके में सड़क किनारे खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। मोदी के समर्थन में नारे लगते ही वहां कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई लेकिन किसी तरह का टकराव नहीं हुआ।
बता दें कि कांग्रेस ने इस रोड शो की कमान कम्प्यूटर बाबा को सौंपी थी। कम्प्यूटर बाबा का राज्य की राजनीति में व्यापक असर माना जाता है। कांग्रेस ने हिंदू छवि वाली नेता साध्वी प्रज्ञा को हराने के लिए कम्प्यूटर बाबा समेता कई साधुओं का समर्थन हासिल किया है। कम्प्यूटर बाबा के लिए कहा जाता है कि वह अपने दम पर कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी की दोनों को नचाने का माद्दा रखते हैं।
मालूम हो कि कम्प्यूटर बाबा समेत कई साधु संत शिवराज सरकार से नाराज थे जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को समर्थन करने का फैसला लिया। हालांकि उन्हें शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था। कांग्रेस ने उन्हें अपना स्टार प्रचारक भी बनाया है।
कंप्यूटर बाबा दिग्विजय सिंह के समर्थन में सैकड़ों साधुओं के साथ ‘हठ योग’ भी कर रहे हैं जो कि 9 मई तक जारी रहेगा। भोपाल लोकसभा सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान किया जाएगा।