Lok Sabha Election 2019: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर सीट से भाजपा का टिकट चाहती है। यह वो सीट है, जहां से कांग्रेस पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को मैदान में उतार सकती है। हार्दिक कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं। रिवाबा को भी कुछ समय पहले गुजरात में करणी सेना महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। अब क्षत्रिय समुदाय के समर्थन से वे भाजपा में शामिल हो गई हैं और सक्रिय राजनीति में उतरने की तैयारी कर रही हैं।
वर्तमान में जामनगर सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा के पूनम मैडम द्वारा किया जा रहा है। मैडम ने 2014 के चुनाव में अपने चाचा और वहां के तत्कालीन सांसद तथा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मैडम को पराजित किया था। बता दें कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है। अमित शाह गुजरात से ही राज्यसभा सांसद हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।
गौर हो कि रविंद्र जडेजा की पत्नी बीते 3 मार्च को गुजरात के जामनगर में स्टेट कैबिनेट मंत्री आरसी फलदू, सांसद पूनम बेन और विधायक बकुभाई जडेजा के समक्ष भाजपा में शामिल हुई थीं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के ठीक पहले हुआ था। इसके कुछ समय पहले रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
वहीं, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी गुजरात के जामनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इच्छा पार्टी के सामने रखी है और हाईकमान से जामनगर से चुनाव लड़ने की अनुमति देने का आग्रह किया है। हार्दिक ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पार्टी ने इतना ही काम किया है तो विधायकों की खरीद-फरोख्त क्यों कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के चुनाव में देश की सरकार बदल जाएगी। कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हार्दिक ने सोमवार को कहा, “मैंने जामनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, अंतिम निर्णय पार्टी के द्वारा ही लिया जाएगा। पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी, जहां से चुनाव लड़ाना चाहेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा। मैंने अभी कुछ समय पहले ही अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की है। मुझे काफी दूर तक जाना है।”