Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और गांधी खानदान की बहू मेनका गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। हालांकि, प्रियंका गांधी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने किसी तरह का जवाब नहीं दिया। ‘आज तक’ से बात करते हुए सपा-गठबंधन द्वारा जातीय समीकरण के आधार पर जीत की संभावना व्यक्त किए जाने पर मेनका ने कहा, “उनका फर्ज है कोशिश करना। आखिर राजनीतिक दल है तो कोशिश करें। हमारा काम है जीतना। जो हम करेंगे। राज्य में चुनावी स्थिति धीरे-धीरे बदल रही है। यह हमारी पार्टी के लिए अच्छी होती जा रही है। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी हमारी पार्टी काफी सीटों पर जीत हासिल करेगी।”
‘एक तरफ मैदान में सपा (अखिलेश) और बसपा (मायावती) हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी आ गई हैं। ऐसे में आपको क्या लगता है?’ के जवाब में मेनका ने कहा, “कांग्रेस के पास जमीन पर कोई बचा ही नहीं है तो क्या फर्क पड़ेगा। इस वक्त कार्यकर्ता तैयार करना काफी मुश्किल है। कांग्रेस के पास तो मुद्दा ही नहीं है।” हालांकि, प्रियंका गांधी पर किसी तरह की सीधी टिप्पणी मेनका गांधी ने नहीं की।
राहुल गांधी के दो सीटों पर लड़ने की बात पर उन्होंने कहा, “सबका हक है दो सीटों पर लड़ना या 50 सीटों पर लड़ना। ये उनका अपना फैसला है।” दरअसल, भाजपा ने आरोप लगाया है कि डर की वजह से राहुल गांधी अमेठी और केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ‘डर’ की बात पर मेनका गांधी ने किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं मालूम। मैं दूसरों के दिल और दिमाग में तो नहीं झांक सकती। मैं दूसरों के उपर टिप्पणी भी कम करती हूं।”
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर मेनका गांधी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वो (राहुल गांधी) कभी प्रधानमंत्री बनेंगे। अगर कोई करिश्मा हो जाए तो मुझे मालूम नहीं।” राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के उपर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। क्या आपको लगता है कि इससे कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है? मेनका गांधी ने कहा, “कांग्रेस 44 सीट तक गिर गई। इमेज का सवाल नहीं है, सवाल योग्यता का है।”
