Lok Sabha Election 2019: अभिनेता एवं भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से सोमवार (29 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले वे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे थे। इस दौरान उनके भाई भाई एवं अभिनेता बॉबी देओल इस दौरान उनके साथ मौजूद थे। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक, हरियाणा के वित्त मंत्री एवं पंजाब में पार्टी के चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु और अकाली नेता गुरबचन सिंह बाबेहली भी इस दौरान उपस्थित रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद देओल ने गुरदासपुर के पुडा ग्राउंड में एक रैली को संबोधित किया। हालांकि, इस रैली में भाजपा के सहयोगी दल के नेता सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया नहीं दिखे। सिर्फ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निर्मल सिंह कहलोन सहित अकाली दल के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी दिखी।

सनी देओल ने अपने भाषण की शुरूआत ‘सत श्री अकाल’ से की और अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने भाषण के दौरान ‘ढाई किलो का हाथ…’ डायलग भी बोला। सनी ने कहा, “मेरे पिता जी ने कहा कि तुम सभी पंजाबियों के दिल में रहते हो इसलिए वहां जाओ, वे तुम्हें प्यार देंगे। राजनीति के बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता, लेकिन मैं एक देशभक्त हूं। आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। मैं आपके साथ हूं। मोदी जी आपके साथ हैं। यदि मोदी जी जीतते हैं तो यह आप सब की जीत होगी।” सनी देओल ने अपने भाषण को समाप्त ‘जो बोले सो निहाल…’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा…’ के साथ किया।

वहीं, अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लोगों से अपने बेटे सनी देओल की जीत के लिए समर्थन मांगा। धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, ‘‘हमें आपका साथ चाहिए…हमें समर्थन दें… यह आपकी जीत होगी। यह (जीत) मेरे पंजाब के भाई-बहनों की जीत होगी। यह भारत के खूबसूरत हिस्से गुरदासपुर की जीत होगी।’’ देओल ने नामांकन दाखिल करने से पहले स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। पगड़ी एवं नीली कमीज पहने 62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में अरदास की। साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

भाजपा ने जाट सिख सनी देओल को गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। देओल का मुकाबला मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) के लालचंद से है। वर्तमान में गुरदासपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के सांसद सुनील जाखड़ कर रहे हैं जिन्होंने 2017 के उपचुनाव में यहां से जीत हासिल की थी। पिछले साल अप्रैल में विनोद खन्ना के निधन के बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया था। दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना ने इस सीट का चार बार – 1998, 1999, 2004 और 2014 में प्रतिनिधित्व किया। जाखड़ ने भाजपा प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को 1,93, 219 मतों के भारी अंतर से हराया था। (भाषा इनपुट के साथ)