Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय सीट हर बार की तरह इस बार भी सबसे हॉट सीट में से एक है। वजह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पिछली बार की तरह इस बार भी यहीं से चुनाव लड़ना। उनकी प्रतिद्वंदी है बीजेपी की स्मृति ईरानी। पिछली बार इस सीट से वह हार गई थीं। लेकिन अबकी बार जीत के लिए बीजेपी यहां से सारे दांव पेच अपना रही है।

इसी क्रम में बीजेपी दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर मेहरबान नजर आ रही है। शुक्रवार (6 मई 2019) को प्रजापति को लखनऊ जेल से शहर के केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद प्रजापति के करीबी लोगों ने बीजेपी के समर्थन में वोट मांगना शुरू कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, प्रजापति को पेशाब से जुड़ी कोई समस्या है जिसकी वजह से उन्हें केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती करवाया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि उनपर इतनी महरबानी की वजह अमेठी पर बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करवाना है।

वहीं यह भी खबरें हैं कि प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति अंदरखाने बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं। बीते दिनों कहा जा रहा था कि वह औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं हालांकि अबतक उन्होंने ऐसा नहीं किया है। बता दें कि प्रजापति 2012 में समाजवादी पार्टी के अमेठी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019