Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को ट्वीट कर कहा कि ‘आज बिहार की जनता से बातचीत करने का अवसर मिलेगा। गया और जमुई में जनसभाएं करूंगा।’ उनके इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आइना दिखाया। तेजस्वी ने कहा, “महाशय, यदि कीजिए कि आपने 2014 और 2015 में बिहार की जनता क्या वादा किया था। यू टर्न चाचा (डीएनए सीएम) के नेतृत्व में पिछले 15 वर्षों से बिहार में अपने एनडीए सरकार भी नहीं भूलें। उदाहरण के तौर पर गया का वीडियो डाल रहा हूं। आशा है कि आपको याददाश्त गुम नहीं होगा।”

इसके बाद तेजस्वी ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “27 मार्च 2014 यानी आज से ठीक 5 साल पहले ये जनाब आज जहां रैली करने आ रहे हैं, उसी गया के उसी मैदान में कितनी लंबी फेंक कर गए थे। सुनिए तो जरा! इतना पानी ला रहे थे कि बिहार ही नहीं झारखंड भी डूब-डूबकर तर-बतर हो रहा था। नरेंद्र मोदी जी कहां से झूठ बोलने का इतना हौसला लाते है जी?” उन्होंने आगे लिखा, “आशा है नीतीश जी आज आइना देखकर मोदी जी संग चुनाव प्रचार करने निकलेंगे। क्या मोदी जी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी DNA रिपोर्ट सौंपेंगे? माने पूछ रहे है?”


वीडियो में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, “अगर मैं प्रधानमंत्री होता, तो भाईयों-बहनों, बिहार को इतना पानी बिहार को मिलता कि राज्य के करीब 25 लाख किसानों को लाभ होगा। इन 25 लाख किसानों का भाग्य बदल जाएगा।” बता दें कि वर्तमान में बिहार में एनडीए गठबंधन में 3 दल जदयू, भाजपा और लोजपा शामिल है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर जदयू, 17 पर भाजपा और 6 सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ रही है। आज नरेंद्र मोदी जिन दो लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं, उसमें एक सीट ‘जमुई’ लोजपा के खाते में गई है। यहां से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मैदान में हैं। दूसरी सीट ‘गया’ जदयू के खाते में गई है। यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी  ने पूर्व सांसद भगवती देवी के बेटे विजय कुमार मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है।