Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़ी सरगर्मी के बीच नेताओं के विवादित बयान बढ़ गए हैं। ताजा मामला बिहार का है, जहां जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की तुलना ‘शूर्पणखा’ से कर दी। उनके इस बयान पर राजद और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) ने पलटवार किया है।

दरअसल, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, “जिस तरह से शूर्पणखा अपने भाई रावण और विभिषण के बीच झगड़ा लगवाती थी। वही काम मीसा अपने दोनों भाई तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच कर रही हैं। दोनों के बीच झगड़ा लगवा रही हैं।” इस पर राजद विधायक विजय प्रकाश ने जदयू की तुलना राक्षसी समाज से कर दी। वहीं, हम (से.) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह बयान सिर्फ मीसा भारती ही नहीं, बल्कि पूरे महिला समाज को अपमानित करने वाला है।

जदयू नेता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव द्वारा ’23 मई को भाजपा के जाने और भूचाल आने’ के बयान पर भी ट्वीट कर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा, “तेजस्वी जी, 23 मई को वाकई भूचाल आएगा। लेकिन उसका केंद्र बिंदु आपका परिवार होगा। चुनाव परिणाम आने के साथ देश एनडीए की जीत का गवाह बनेगा, लेकिन बिहार की जनता आपके परिवार में टूट को देखेगी। तेजस्वी जी, 23 मई को आपका परिवार दो फाड़ हो जाएगा।”

संजय सिंह ने आगे कहा, “जिस बड़े भाई को आपने चुनाव प्रचार के लिए हैलीकॉप्टर तक में जगह नहीं दी, वही भाई परिवार में अपने हक के लिए आपसे टकराएगा। भाइयों और बहन के बीच बर्चस्व की लड़ाई चुनाव नतीजों के साथ सामने आ जायेगी। तेजस्वी जी, 23 मई 2019 की तारीख आप कभी नहीं भूल पाएंगे क्योंकि परिवार के अंदर से शुरू हुआ संघर्ष आपकी पार्टी को कितने टुकड़ों में बांट देगा, इसका अंदाज़ा भी आप नहीं लगा सकते। राजद पर कब्जे की लड़ाई का इंतजार करिए।”

गौरतलब है कि सोमवार को मीसा भारती ने कहा था, ‘उनके लिए दोनों भाई एक समान हैं। जहां तक लालू यादव के उत्तराधिकारी की बात है तो इसके लिए तेजस्वी यादव ही सुयोग्य हैं।’ मीसा ने यह बयान तेज प्रताप यादव के उस बयान के बाद दिया था, जिसमें तेज ने कहा था, ‘मैं ही दूसरा लालू हूं।’ तेज प्रताप ने पार्टी के खिलाफ जाते हुए शिवहर और जहानाबाद में अपने प्रत्याशी भी खड़े किए। हालांकि, शिवहर में उनके प्रत्याशी अंगेश कुमार का नामांकन रद्द हो गया। वहीं, जहानाबाद में उनके उम्मीदवार चंद्र प्रकाश मैदान में हैं। तेज प्रताप उनके पक्ष में चुनावी अभियान भी चला रहे हैं।