भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार लोकसभा पहुंचने के लिए वाराणसी से अपना नामांकन करने की तैयारी कर चुके हैं। कल यानी 14 मई को मोदी अपना नामांकन करेंगे। इसके पहले हो आज शाम वाराणसी में रोड शो करेंगे। पीएम बीएचयू के सिंहद्वार से लेकर विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे।
वर्तमान में वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले वो 2014 और 2019 में इसी वाराणसी सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करके संसद पहुंचे और देश के प्रधानमंत्री बने।
बिहार और झारखंड में अपनी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 13 मई को अपने चुनावी क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम करीब 4 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से लंका सिंहद्वार करीब 5 बजे पहुंचकर महामना प. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके रोड शो की शुरुआत करेंगे।
काशी विश्वनाथ के करेंगे पूजन
करीब 4 घंटे के बाद पीएम मोदी लंका से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगे। जहां रात विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद मोदी सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस में अपना रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद कल 14 मई को होने वाले नामांकन में योगी आदित्यनाथ समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी दल के नेता भी उपस्थित रहेंगे।
शहनाई और भारतनाट्यम से होगा मोदी का स्वागत
लंका बीएचयू सिंहद्वार से शुरू होकर 6 किलोमीटर चलने वाले इस रोड शो में लघु भारत की झलक देखने को मिलेगी। रोड शो लंका से रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। इस रोड शो में यूपी के साथ ही भारत के सभी इलाकों को समाज के लोगों की झलक देखने को मिलेगी। पूरे रास्ते में डमरुओं की निनाद, शंखनाद और मंत्रोच्चार के साथ मोदी का स्वागत किया जाएगा।
इसके अलावा ढोल-नगाड़े भी बजाए जाएंगे। बीच-बीच में बनारस के कलाकार और वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक भी नजर आएंगे। सोनारपुरा में वीवी सुंदरम शास्त्री के नेतृत्व में जबकि पांडेयहवेली मार्ग पर महिलाएं भरतनाट्यम प्रस्तुति करेंगी। मदनपुरा में भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्य शहनाई वादन करेंगे। वहीं पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग पुष्प वर्षा करते नजर आएंगे।