Lok Sabha Election 2019: राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता है संभावनाओं के साथ ही मैदान सजने लगता है।ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहा है। लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का एक भी उम्मीदवार भले ही मैदान में नहीं है लेकिन राज ठाकरे चुनाव में स्टार प्रचारक बने हैं।दिलचस्प बात तो यह है कि वह मनसे नहीं बल्कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए गए हैं। विधानसभा में भी मनसे का कोई विधायक नहीं है इसके बावजूद कांग्रेस और एनसीपी ने मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में उन्हें स्टार चुनाव प्रचारक के तौर पर उतारा है।

शिवसेना के वोट में सेंध लगाने की कोशिश:
राज ठाकरे को स्टार प्रचारक के तौर पर उतारे जाने के बाद कहा जा रहा है कि राज ठाकरे इसे मौके पर देख रहे हैं और वह विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि राज ठाकरे को स्टार प्रचारक के तौर पर उतारकर कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना का वोट काटवाना चाहती है। इतना ही नहीं इस कदम से कांग्रेस मनसे को लंबे समय तक जिंदा रख जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने की फिराक में है।

मिलिंद देवड़ा के समर्थन में करेंगे रैली:
कहा जा रहा है कि साउथ राज ठाकरे मुंबई में मिलिंद देवड़ा के समर्थन में रैली करते नजर आ सकते हैं इसके अलावा वह नॉर्थ-सेंट्रल मुंबई में प्रिया दत्‍त, नॉर्थ मुंबई में उर्मिला मातोंडकर और नॉर्थ-ईस्‍ट मुंबई में संजय दीना पाटिल के वोट मांगते नजर आएंगे। एनसीपी नेता अजित पवार के बेटे पार्थ के लिए वोट मांगने के लिए राज ठाकरे मावल भी जाएंगे। नादेड़ में भी राज ठाकरे अशोक चव्हाण के लिए वोट मांगेंगे। महाराष्ट्र की अन्य सीटों पर कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। राज ठाकरे  कांग्रेस नेता संजय निरुपम के लिए वोट नहीं मांगेंगे। नॉर्थ वेस्‍ट मुंबई से संजय निरुपम के लिए वोट ना मांगने की वजय यह बताई जा रही है कि निरुपम नहीं चाहते कि उत्तर भारतीय मतदाता नाराज हों।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019