Lok Sabha Poll 2019: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दोनों प्रभारी महासचिवों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिशन 2019 में जुट गए हैं। इस दिशा में उनके सहयोग के लिए सचिव नियुक्त हुए सभी छह नेता शनिवार (23 फरवरी) से राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि बृहस्पतिवार रात प्रियंका और सिंधिया ने सचिवों के साथ बैठक की थी जिसमें सचिवों से कहा गया कि वे राज्य का दौरा करें और संगठन और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लें। उत्तर प्रदेश (पश्चिम) के सह प्रभारी और सचिव धीरज गुर्जर ने बताया कि बृहस्पतिवार को महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक में संगठन के कार्यों को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मजबूत उम्मीदवार चयन करना प्राथमिकता रहेगी।

सूत्रों के मुताबिक अभी सचिवों की सीटों की जिम्मेदारी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुई है लेकिन जल्द ही सभी सचिव को जिम्मेदारी दे दी जाएगी। एक सचिव को कम से कम 13 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी जा सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के सहयोग के लिए सचिव नियुक्त किये गए सचिन नाईक और बाजीराव खाड़े ने कहा कि वे शनिवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा शुरू करेंगे। सचिन नाईक ने कहा, “हम अलग अलग क्षेत्रों में जाएंगे और विभिन्न वर्गों से मिलकर उनके मुद्दों को जानेंगे। मिसाल के तौर पर हम मछुआरे, रेहड़ी-पटरी वालों और बुनकरों से मिलेंगे।” धीरज गुर्जर ने कहा कि वह 24 को रामपुर, 25 को बरेली, 26 को बदायूं, 27 को सम्भल का दौरा करेंगे।

बता दें कि समाज के इन वर्गों के बीच जाकर कांग्रेस सचिव न केवल जमीनी फीडबैक लेने की कोशिश करेंगे बल्कि उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश भी करेंगे। दरअसल, ये फ्लोटिंग वोट बैंक हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी ने इन्हें अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल की थी। इस बार प्रियंका गांधी उन्हीं के फार्मूले के सहारे इन्हें साधकर भाजपा को हराने की जुगत में जुटी हैं।

प्रियंका के साथ जुबैर खान, बाजीराव खाडे और सचिन नाईक सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। सिंधिया के सहयोग के लिए राणा गोस्वामी, धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी को सचिव बनाया गया है। गौरतलब है कि गत 23 जनवरी को प्रियंका को कांग्रेस महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया था। प्रियंका को 41 और सिंधिया को 39 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।