Lok Sabha General Election 2019 India LIVE News Updates: मेरठ के आयकर विभाग में प्रिंसिपल कमिश्नर प्रीता हरित नौकरी छोड़ बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर समेत अन्य पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी में उनका स्वागत किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कमिश्नर के नाते उनका इस्तीफा स्वीकार लिया गया है।
वहीं, हरियाणा में सक्रिय ‘समस्त भारतीय पार्टी’ नामक राजनीतिक दल ने लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को कांग्रेस में विलय कर लिया। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस पार्टी के नेताओं सुदेश अग्रवाल और नीलम अग्रवाल ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने की घोषणा की। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक दल की नेता किरण चौधरी मौजूद थे।
उधर, प्रियंका गांधी के मंदिर दौरों पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा है कि मंदिर में आदमी तब जाता है, जब अपने आप को संकट में समझता है। कांग्रेस यूपी में तो संकट में है ही।


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक जारी है। इसमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर सीटों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आदि शामिल हैं।
रेलवे ने आचार संिहता के चलते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले टिकट वापस लेने का फैसला किया। यह टिकट एक केंद्रीय मंत्रालय के विज्ञापन अभियान का हिस्सा थे। रेलवे के सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने यह आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था कि इस तरह के टिकटों का उपयोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके बाद रेलवे ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इन्हें वापस लेने के फैसला लिया। 10 मार्च को लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही देश में आचार संहिता लागू है।
उन्होंने बताया कि इस तरह के लगभग एक लाख टिकट छपे थे और कुछ शेष हैं। रेलवे ने कहा कि उसके सभी 17 मंडलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले टिकटों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर निर्देश दिये गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, "यह खुद से लिया गया फैसला है। हमें इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है।"
इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खुद की मार्केटिंग के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को ‘‘प्रचार मंत्री का ऑफिस’’ बना दिया। राहुल ने इसके अलावा बेरोजगारी और नोटबंदी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी पर जम कर प्रहार किए। उन्होंने इस बात पर भी हैरत जताई कि क्या कभी प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय की पढ़ाई की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में शैक्षिक संस्थानों का भगवाकरण किया जा रहा है।
मणिपुर की राजधानी इंफाल में छात्रों के साथ एक संवाद के दौरान और एक जन सभा में राहुल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक का मुद्दा उठाया और पूर्वोत्तर के लोगों की संस्कृति पर हमला करने आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने जब ‘लुक ईस्ट’ की जगह ‘एक्ट ईस्ट’ की बात की तो उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आया।
महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए अब तक 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। ये उम्मीदवार या तो क्षेत्रीय पार्टियों के हैं या निर्दलीय हैं। लोकसभा की सात सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे जबकि 10 अन्य सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होंगे। इन सीटों पर नामांकन दायर करने की प्रक्रिया पहले से चालू हो चुकी है।
यहां के निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए सात सीटों - वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर के लिए एक-एक, यवतमाल-वाशिम के लिए चार और भंडारा-गोंडिया के लिए दो यानि कुल नौ नामांकन पर्चे प्राप्त हुए हैं। पहले चरण के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी की गई थी। दूसरे चरण (18 अप्रैल) के चुनावों के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
बैंक घोटाला मामले में वांछित नीरव मोदी की लंदन में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि इस मामले में अब तक चौकीदार सो रहा था। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक जनवरी, 2018 को 26,306 करोड़ रुपये लूट छोटा मोदी देश से भागा। 23 जनवरी, 2018 को स्विट्जरलैंड में नीरव मोदी-प्रधानमंत्री मोदी ने फोटो सेशन कराया। नवंबर तक दुनिया घुमा। नौ मार्च 2019 को टेलीग्राफ (ब्रिटिश अखबार) ने उसे लंदन में मौज करते दिखाया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाया। 20 मार्च, 2018 को छोटा मोदी गिरफ्तार हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कौन सो रहा था? चोर चौकीदार!’’
दरअसल, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बुधवार को यहां स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार कर लिया। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में वांछित भगोड़े कारोबारी को भारत वापस लाने के प्रयासों की दिशा में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। प्रत्यर्पण निदेशालय ने मनी लौंंिड्रग के एक मामले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिये लंदन की एक अदालत में अपील की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से भाजपा की ओर से शुरू की गई ‘‘विभाजन एवं घृणा की राजनीति’’ के खिलाफ ‘‘वैचारिक युद्ध’’ शुरू करने की अपील की। त्रिपुरा में अगरतला के पास खुमुपी एकेडमी ग्राउंड्स में जनसभा में गांधी ने बुधवार को कहा कि भाजपा के विपरीत कांग्रेस प्रेम, एकता एवं एकजुटता की नीति का पालन करती है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश में दो चीजें साथ-साथ चल रही हैं। एक तरफ भाजपा की विभाजन एवं घृणा वाली राजनीति और दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रेम, एकता एवं एकजुटता की नीति है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘मैं पार्टी के सभी समर्थकों एवं लोगों से भाजपा के खिलाफ विचारधारात्मक युद्ध छेड़ने और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर केंद्र में पार्टी की सरकार बनाने में मदद करने की अपील करता हूं।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने बेरोजगारी को देश की अहम समस्या मानते हुए कहा कि औसतन हर दिन 30,000 लोगों की नौकरियां जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सिर्फ 2018 में एक करोड़ लोगों की नौकरी चली गई। त्रिपुरा में 7.5 लाख युवा बेरोजगार हैं। उनके लिए कुछ नहीं किया गया।’’
भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं के खिलाफ बुधवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इन नेताओं में से दो कैबिनेट मंत्री हैं। इन पर मतदाताओं को धमकी देने और भयभीत करने का आरोप लग रहा है। भाजपा के महासचिव जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘‘ हमने फिरहद हाकिम, रवींद्रनाथ घोष और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जितेंद्र तिवारी और अनुव्रत मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन्होंने मतदाताओं को धमकी देकर और भयभीत करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है।’
उन्होंने कहा, ‘‘ इन चारों नेताओं को चुनाव प्रचार और प्रक्रिया से अलग रखना चाहिए।’’ मजूमदार ने कहा कि हाकिम की यह टिप्पणी, ‘‘ केंद्रीय बल आएंगे और चुनाव के बाद यहां से चले जाएंगे लेकिन मतदाता राज्य पुलिस की सुरक्षा में ही रहेंगे’ एक तरह से छुपे तरीके से मतदाताओं को दी गई चेतावनी है।’’ उन्होंने कहा कि इसी तरह से रवींद्रनाथ घोष और अनुव्रत मंडल भी मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। वहीं आसनसोल के मेयर और जितेंद्र तिवारी पर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाई लाख चौकीदारों से संवाद करते हुए बुधवार को कहा कि समूचे देश के लोग ‘चौकीदार’ बनने का संकल्प ले रहे हैं क्योंकि यह देशभक्ति और ईमानदारी का पर्यायवाची बन गया है। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ नारे को बेअसर करने के लिए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया है। गांधी राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर ‘चौकीदार चोर है’ नारे के जरिए मोदी पर निशाना साधते रहे हैं।
मोदी ने गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग सभी चौकीदारों को संदेह के दायरे में लाकर चौकीदारों को अपशब्द कह रहे हैं। ‘‘उनमें मेरा नाम लेने की हिम्मत नहीं है।’’ प्रधानमंत्री ने ऑडियो के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के चौकीदारों से संवाद किया।
लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है। बुधवार को महाराष्ट्र में चंद्रपुर से शिवसेना के विधायक सुरेश धानोरकर ने इस्तीफा दे दिया है।
नौकरियों में पुरुषों की संख्या कम होने से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि रोजगार सृजन के मामले में देश के प्रधानमंत्री मजाक बन गए हैं। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''''मैंने सोचा था कि भारत रोजाना 450 नौकरियों का सृजन कर रहा है। यहां तो मोदी जी की नीतियों ने 2018 में एक करोड़ नौकरियां नष्ट कर दीं। यानी रोजना 27000 नौकरियां गईं। भारत के प्रधानमंत्री एक मजाक हैं।''''
खबरों के मुताबिक, 2017-18 के आंकड़ों से पता चलता है कि 2011-12 के मुकाबले बेरोजगारी दर में कमी आई है। 2011-12 में 30.4 करोड़ पुरुष नौकरी पर थे लेकिन अब यह संख्या घटकर 28.6 करोड़ हो गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष के लिए बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत है।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लोकसभा चुनाव में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने तथा देशहित में योगदान देने की अपील की है। दीपिका मंगलवार को जी सिने अवॉर्ड्स 2019 समारोह से इतर बोल रही थीं, जहां उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ''पदमावत'' के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
दीपिका ने पत्रकारों से कहा, "मतदान करना हर व्यक्ति के लिये महत्वपूर्ण है। आप किसे वोट दें यह निजी मामला है। सरकार को लेकर सबके अपने अनुभव हैं। कुछ लोगों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, कुछ पर नहीं।" दीपिका ने कहा कि हर तरह से विचार करने के बाद आपके लिये देश सबसे पहले आता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि ‘चौकीदार’ को अपशब्द बोलकर कुछ लोग सभी चौकीदारों को संदेह के दायरे में ला रहे हैं। उनमें मेरा नाम लेने की क्षमता नहीं है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा विधानसभा में बुधवार को हुए शक्ति परीक्षण में भाजपा नीत सरकार का बहुमत साबित कर दिया। विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने मत विभाजन कराया तो 20 विधायकों ने दो दिन पुरानी सरकार के विश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि 15 सदस्यों ने इसका विरोध किया। गोवा विधानसभा में 40 सदस्य हैं लेकिन दो सदस्यों के निधन और दो के इस्तीफे के कारण फिलहाल इसके सदस्यों की संख्या 36 है।
तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर र्पिरकर का रविवार को निधन होने के बाद तटीय राज्य में नेतृत्व में र्पिरवतन करना जरूरी हो गया था। शक्ति परीक्षण जीतने के बाद सावंत ने र्पिरकर द्वारा पहले दिए गए संदेश को दोहराते हुए सदन के सदस्यों से ‘सकारात्मक’ बने रहने की अपील की। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सोमवार देर रात सावंत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी और बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बुधवार (20 मार्च, 2019) को लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की। वह बोलीं कि वह गठबंधन को जिताना चाहती हैं और उनके खुद चुनाव जीतने की बजाय गठबंधन की जीत जरूरी है। उनके मुताबिक, वह जब चाहें, लोकसभा का चुनाव जीत सकती हैं। उनका गठबंधन बेहतर स्थिति में है। वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी और आगे जरूरत पड़ने पर किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
बकौल मायावती, "वर्तमान हालात को देखकर अगर चुनाव बाद मौका आएगा तो मैं जिस सीट से चाहूंगी, उस सीट को खाली कराकर लोकसभा की सांसद बन सकती हूं। इसलिए देश के वर्तमान हालात को देखते हुए तथा अपनी पार्टी के मूवमेंट के व्यापक हित के साथ जनहित व देश हित का भी यही तकाजा है कि मैं लोकसभा का चुनाव अभी न लड़ूं। यही कारण है कि मैंने फिलहाल लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में पूर्वी यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को 2014 में लाया गया भाजपा का चुनावी घोषणा-पत्र दिखाया। प्रियंका ने इसी के आधार पर आरोप लगाया- इसमें मोदी जी ने आठ वादे किए थे, पर उसमें से एक भी पूरा हुआ या नहीं? एक भी नहीं। यह प्रचार की राजनीति सरल है। कोई भी कर सकता है।
भाजपा द्वारा कई वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं देने की खबरों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि यह फार्मूला केवल टीम पर ही नहीं, बल्कि उसके नेता पर भी लागू होना चाहिए। नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने ट्वीट किया कि ‘‘विकास पूछ रहा है’’ कि सत्ताधारी पार्टी अपने अधिकतर वर्तमान सांसदों को टिकट क्यों नहीं दे रही है। इसका मतलब है कि भाजपा ने उनकी विफलता को स्वीकार कर लिया है। यह फार्मूला टीम पर ही नहीं, बल्कि उसके नेता पर भी लागू होना चाहिए।
अखिलेश का यह ट्वीट भाजपा के इस ऐलान के परिप्रेक्ष्य में आया है कि पार्टी छत्तीसगढ़ से दस सांसदों को हटाकर उनकी जगह नए चेहरे उतारेगी। उन्होंने कहा कि ‘‘विकास पूछा रहा है’’ कि भाजपा कितने लोगों को बेरोजगार बनाएगी। बेरोजगारों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण भाजपा अपने सांसदों को टिकट नहीं दे रही है और उन्हें बेरोजगार बना रही है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा कि सभी चौकीदारों के पास वर्दी क्यों नहीं हो सकती, जिससे धन बचेगा और कपड़े बदलने में लगने वाला समय भी बचेगा।
शिवसेना ने गोवा में नेतृत्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों के बीच हुए राजनीतिक नाटक की बुधवार को कड़ी आलोचना की और इसे ‘‘लोकतंत्र की दुर्दशा’’ करार दी। शिवसेना ने कहा कि भाजपा ने दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पार्थिव देह की राख ठंडी होने का भी इंतजार नहीं किया। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि र्पिरकर के पार्थिव शरीर की राख के गोमांतक की भूमि में विलीन होने से पहले ही ‘‘सत्ता का शर्मनाक खेल’’ आरंभ हो गया।
शिवसेना ने दावा किया कि यदि भाजपा ने मंगलवार तक प्रतीक्षा की होती, तो गोवा में उसकी सरकार गिर गई होती, दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक कांग्रेस में शामिल हो गया होता और उसे अपना मनचाहा पद मिल गया होता। सावंत (45 वर्ष) ने सोमवार देर रात गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। इससे पहले, भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच सरकार गठन को लेकर बातचीत का लम्बा दौर चला था।
बहुजन समाज पार्टी के नेता चंद्रप्रकाश मिश्रा बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हिस्सा बन गए। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी की मौजूदगी में पार्टी में उनका स्वागत किया गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीडीजेएस और केरल कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की। लोकसभा चुनाव के लिए सीट समझौते को अंतिम रूप दिया।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि ‘सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ’ जैसा कुछ नहीं होता और विराट कोहली ने जब मन चाहा तब शतक लगाकर यह साबित कर दिया है। आईपीएल में राजस्थान रायल्स के साथ पिछले साल उम्दा प्रदर्शन करने वाले बटलर ने कहा,‘‘ सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सोच मेरे जेहन में नहीं आती। कई बार लोग इस तरह की बातें करते हैं। लेकिन आप हर समय अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते।’’
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 66 शतक लगा चुके कोहली का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘ विराट कोहली हर मैच में शतक लगा रहा है। वह नहीं सोचता कि छोड़ो मैं किसी और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। वह हर रोज करता है। मैं भी उसी मानसिकता को अपनाना चाहता हूं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विदेशी खिलाड़ी होना अपने आप में नया अनुभव है। आप चार में से एक है, 11 में से एक नहीं।’’
दो वर्ष बाद, गोवा भाजपा प्रभारी गड़करी के समक्ष फिर गठबंधन के साथियों के बीच सहमति बनाने की चुनौती उत्पन्न हुई। पार्टी विधायक प्रमोद सावंत के नाम पर सहयोगी दलों को राजी कर उन्होंने फिर इस चुनौती को मात दी। पणजी के निकट स्थित स्टार होटल को गड़करी ने केंद्र बनाते हुए सोमवार रात को लगातार बैठके की। पर्रिकर के उत्तराधिकारी के चयन को लेकर हुई इन बैठकों में भाजपा, एमजीपी, जीएफपी और तीन निर्दलीय विधायकों ने हिस्सा लिया। भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि 2019 और 2017 के घटनाक्रम में पर्रिकर की गैरमौजूदगी बड़ा अंतर रहा। पर्रिकर ही तब वह बिंदु थे जिस पर सहयोगी दल एमजीपी और जीएफपी राजी थे। इन दोनों दलों के मध्य रिश्ते सहज नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ मौजूदा स्थिति में गड़करी जैसे नेता के बिना इस चुनौती को मात देना आसान नहीं होता। ’’
गोवा की भाजपा नीत नयी सरकार गठित होने के एक दिन बाद बुधवार को राज्य विधानसभा में उसका शक्ति परीक्षण है। लम्बी राजनीतिक खींचतान के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है जबकि राज्य में पहली बार दो उप मुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलायी गयी है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शक्ति परीक्षण सम्पन्न कराने के लिए पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आजमी ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने मुस्लिमों, दलितों और पिछड़े वर्गों को ‘‘असहाय’’ बना दिया है क्योंकि लोगों के पास कोई तीसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हालांकि, सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने के हमारे फैसले के बाद, तीसरा मोर्चा उपलब्ध रहेगा। हम समाज के 85-90 प्रतिशत समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’
समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने घोषणा की कि वे महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन की घोषणा करते हुए सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि दोनों दल मिलकर समाज के करीब ‘‘85-90 प्रतिशत’’ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। गठबंधन ने भाजपा और कांग्रेस से निराश लोगों के लिए तीसरे मोर्चे का विकल्प दिया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘देश में धर्मनिरपेक्षता खत्म होने के कगार पर है। जो खुद को चौकीदार बोलते हैं वे सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और झूठ फैलाते हैं।’’ आजमी ने दावा किया कि सपा-बसपा गठबंधन इतना मजबूत है कि यह महाराष्ट्र में भाजपा को 5-7 से ज्यादा सीटें नहीं जीतने देगा।
आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस के अनिर्णय की स्थिति को देखते हुए आप ने अब गठबंधन की पहल पर समय नष्ट नहीं करने का फैसला किया है । आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देशहित में हमें जितना झुकना था झुक लिया, अब कोई अगर मगर नहीं, आप अब अपना और समय नष्ट नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा कि आप होली के बाद अपना चुनाव अभियान शुरू करेगी। आप सांसद संजय सिंह की राकांपा नेता शरद पवार से गठबंधन को लेकर मुलाकात के सवाल पर राय ने कहा ‘‘आप, देशव्यापी महागठबंधन का हिस्सा है, लेकिन दिल्ली में किसी गठबंधन में नहीं है।’’
त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा को 19 मार्च को उस समय झटका लगा जब उसके तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सुबल भौमिक भी शामिल हैं। कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष किशोर देववर्मन ने भौमिक, वरिष्ठ नेता प्रकाश दास एवं भाजपा के किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमतोष देवनाथ का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज एक ऐतिहासिक दिन है। उनका पार्टी में शामिल होना अपने ही घर में परिजनों की वापसी के समान है।’’ भौमिक, दास एवं देवनाथ पहले कांग्रेस में थे। भौमिक ने दावा किया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद वस्तुत: कुछ भी नहीं बदला है तथा पार्टी में कोई लोकतंत्र नहीं है।
पश्चिम बंगाल के वाम मोर्चा के नेता बोस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 38 उम्मीदवारों की एक सूची घोषित की है। हमने बाकी उन चार सीटों के लिए नामों का ऐलान नहीं किया है, जहां पर कांग्रेस पिछली बार (2014) जीती थी। हम कांग्रेस के जवाब के लिए बुधवार शाम तक इंतजार करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर जवाब नहीं आया तो हम बाकी चार सीटों के बारे में निर्णय करेंगे। सकारात्मक जवाब आया तो चीजें बदलेंगी। मैंने आज जिस सूची की घोषणा की उसे बदल भी सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है सद्बुद्धि आएगी। राज्य में भाजपा विरोधी और तृणमूल कांग्रेस विरोधी अधिकतम वोटों को एकजुट करने की जरूरत का कांग्रेस को अहसास होगा।
माकपा नीत वाम मोर्चा ने 19 मार्च को पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 13 और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वाम मोर्चा राज्य के लिए अब तक 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुका है। हालांकि, माकपा ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के लिए बातचीत का रास्ता खुला रखते हुए कहा कि उसने शेष उन चार सीटों के लिए नामों का ऐलान नहीं किया है, जहां पर कांग्रेस ने 2014 में जीत हासिल की थी। मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि गठबंधन के लिए कल शाम तक कांग्रेस की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब आया तो 38 उम्मीदवारों की सूची में फेरबदल भी हो सकता है।