लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी को इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट दी थी। वहीं इस सीट से सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। खजुराहो सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीरा यादव को प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन अब वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन निरस्त किया है। बताया जा रहा है कि नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुराने नामावली के चलते उनका नामांकन रद्द हुआ है। समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से ही काफी असमंजस की स्थिति में है। उत्तर प्रदेश में भी उसने करीब 10 उम्मीदवारों को टिकट देने के बाद टिकट काट दिया।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे?”
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी। इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।”
ऐसा ही हाल खजुराहो लोकसभा सीट का भी है। चार दिन पहले ही यहां से समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर मनोज यादव को मैदान में उतारा था लेकिन जब उनका विरोध शुरू हुआ तो पार्टी ने उनका टिकट बदल दिया। इसके बाद पार्टी ने मीरा यादव को मैदान में उतारा लेकिन अब उनका नामांकन रद्द हो गया है।
मीरा यादव का नामांकन रद्द होने के बाद अब वहां से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा का रास्ता साफ़ हो चुका है। खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।