बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में पांच सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में प्रमुख दलों के उम्मीदवारों में करोड़पति और बाहुबली नेताओं की भरमार है। इस चरण में जद (एकी) को अपने कब्जे वाली चार सीट पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका को बचाने की चुनौती है, जबकि कांग्रेस किशनगंज सीट पर अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी।

पूर्णिया से जेडीयू और आरजेडी के साथ पप्पू यादव भी डटे हैं

पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका पर जद (एकी) का कब्जा है। वहीं, किशनगंज पर कांग्रेस ने मो. जावेद अपने निवर्तमान सांसद पर भरोसा जताया है। यों जद (एकी) पांचों सीटों पर लड़ रही है तो तीन किशनगंज, कटिहार, भागलपुर पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस ने और दो बांका और पूर्णिया पर पर राजद ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पूर्णिया से निर्दलीय पप्पू यादव भी पर्चा दाखिल कर चुनावी जंग में डंटे है। इतना ही नहीं जद (एकी) के सभी पांच उम्मीदवार करोड़पति हैं।

सभी उम्मीदवारों के पास औसतन तीन करोड़ रुपये हैं

इन सबके पास औसतन तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने के साथ दिए हलफनामे पर गौर करने पर यह जाहिर होता है कि राजद के बांका से उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव और पूर्णिया से बीमा भारती की संपत्ति भी छह करोड़ रुपए से अधिक है।

पचास में से 14 उम्मीदवारों की जायदाद का औसत 2.96 करोड़ रुपए है। एडीआर की रपट के मुताबिक सबसे ज्यादा संपत्ति भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा के पास है। इनके पास 54 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। इनके बाद कटिहार से कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर का स्थान आता है। इन्होंने अपने हलफनामे में 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की जायदाद होने का ब्योरा दिया है। वहीं किशनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार मो. जावेद भी 15 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की संपत्ति भी 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है। जद (एकी) के पूर्णिया से निवर्तमान सांसद और उम्मीदवार संतोष कुमार भी आठ करोड़ रुपए की जायदाद के मालिक हैं। धनबल के साथ आपराधिक मामले भी कुछ उम्मीदवारों पर चल रहे हैं। जिनमें जद (एकी) के किशनगंज सीट से उम्मीदवार मुजाहिद आलम, और कटिहार से प्रत्याशी निवर्तमान सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, राजद की पूर्णिया प्रत्याशी बीमा भारती, भागलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार व विधायक अजित शर्मा, किशनगंज से एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान शामिल हैं। सबसे ज्यादा 39 मामलों के साथ पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव का नाम है।