Lok Sabha Elections 2024: गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 4 जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ के नारे के साथ खत्म हो जाएगी। यूपी के बरेली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा के अखिलेश यादव पर भी जमकर सियासी हमले बोले।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष के यह नेता इस डर से अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए कि इससे उनका वोट बैंक खिसक सकता है।

सपा पर लगाया वंशवाद का आरोप

अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा वंशवादी राजनीति करती है। गृह मंत्री ने कहा, “अखिलेश यादव ने मौजूदा चुनाव में अपने परिवार के पांच सदस्यों को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि जहां अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से मैदान में हैं, वहीं उनके परिवार के तीनों सदस्य अक्षय यादव, आदित्य यादव और धर्मेंद्र यादव फिरोजाबाद, बदांयू और आज़मगढ़ से दावेदार हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि अखिलेश जी खुद को यादवों का खैरख्वाह कहते हैं, लेकिन इनको अपने परिवार के सिवा कोई यादव नहीं दिखता?

गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस वाले कहती है कि भारत के दो टुकड़े करो। वह देश को उत्तर भारत और दक्षिण भारत में बांटना चाहते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने यह बयान बरेली लोकसभा में पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए दिया। उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट एक खास सीट मानी जाती है। यहां तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। बरेली लोकसभा सीट सांसद संतोष कुमार गंगवार के नाम से जानी जाती है जो यहां से 8 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। बरेली लोकसभा में बरेली 5 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें– बरेली, बरेली कैंट, मीरगंज, भोजीपुरा और नवाबगंज सीटें शामिल हैं।