Lok Sabha Election 2024 Updates: 18वीं लोकसभा के गठन के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को आएंगे। दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाने के लिए कई राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जार कर दी है। वोटर्स को आकर्षित करने और समर्थन जुटाने के लिए राजनीतिक अभियान शुरू हो गए हैं। लोकसभा इलेक्शन के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 88 संसदीय सीटों के लिए नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को होने वाले इस चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी। उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 4 अप्रैल तक का समय है। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होनी है।

Live Updates

18वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी। लोकसभा इलेक्शन की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहिये…

09:36 (IST) 28 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: सीआर केसवन को बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को सीआर केसवन को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। केसवन, जो सी राजगोपालाचारी के परपोते हैं, हाल ही में कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए हैं। सी राजगोपालाचारी ने भारत के अंतिम गवर्नर-जनरल के रूप में कार्य किया। साथ ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए विभिन्न राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की भी घोषणा की।

09:35 (IST) 28 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: एमडीएमके सांसद का निधन

Lok Sabha Election LIVE: इरोड से एमडीएमके के सांसद गणेशमूर्ति का निधन हो गया है। आज सुबह 5.05 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। बता दें कि 24 मार्च को उन्हें कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।