बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पार्टी ने 400 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दी है, इस बार बीजेपी की तरफ से राजधानी दिल्ली में कई बड़े एक्सपेरिमेंट किए गए हैं। सात में से 6 सीटों पर उसने अपने चेहरे बदल डाले हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से इस बार कमलजीत सहरावत को मौका दिया है।

कमलजीत सहरावत का नाम बड़ा इसलिए बन जाता है क्योंकि उन्होंने इस बार दो बार के सांसद प्रवेश वर्मा को रिप्लेस किया है। खुद कमलजीत सहरावत इस बार टिकट मिलने से हैरान रह गई थीं और मीडिया से बात करते हैं उन्होंने कहा था कि मुझे बिल्कुल भी इस बात की उम्मीद नहीं थी, ये मेरे लिए एक बड़ा सरप्राइज है। मुझे ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और मैं पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद देता हूं।

कमलजीत सहरावत के सियासी करियर की बात करें तो उन्होंने दिल्ली बीजेपी के महासचिव के रूप में भी काम कर रखा है और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर भी वे रह चुकी हैं। इसके अलावा वे दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की सदस्य भी रही थी। कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली में चुनाव लड़ने का अनुभव भी है क्योंकि कुछ साल पहले ही वे मटियाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं।

यहां जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल

इसके अलावा कमलजीत ने बीजेपी दिल्ली महिला मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर रखा है और दिल्ली भाजपा प्रदेश की उपाध्यक्ष भी वे कुछ समय के लिए रही थीं। बड़ी बात ये है कि कमलजीत सहरावत काफी पढ़ी लिखी हैं। उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने बीकॉम और एमकॉम की डिग्री ले रखी है, इसके अलावा B.Ed की डिग्री भी उनके पास है और उसके साथ-साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान भी वे रखती हैं।