लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया। बीजेपी भी अपना घोषणा पत्र जल्द जारी करने वाली है। इसको लेकर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित घोषणापत्र समिति की एक बैठक भी हो चुकी है। बीजेपी अपने घोषणापत्र में अंग्रेजी शब्द ग्यान (GYAN) पर खास तौर पर ध्यान रख रही है। ग्यान के अलग-अलग शब्द समाज के उन चार वर्गों के लिए हैं, जिनके लिए वह काम कर रही है।
पार्टी कई तरह के मुद्दों पर चर्चा कर रही है
जी (G) का मतलब गरीब, वाई (Y) का मतलब युवा, ए (A) का मतलब अन्नदाता यानी किसान और एन (N) का मतलब नारी यानी महिला है। बीजेपी अपने घोषणापत्र में इसको प्रमुखता से रखेगी। इसको लेकर पार्टी मंथन कर रही है। पार्टी इन वर्गों के लिए कुछ अच्छी योजनाएं ले आने पर विचार कर रही है। पार्टी का मानना है कि इनके कल्याण से ही समाज का विकास होगा। इसके साथ ही पार्टी अपने घोषणापत्र में एक पेज ‘जो कहा सो किया’ शार्षक से भी रखेगी। इसमें राम मंदिर, आर्टिकल 370 और यूसीसी का जिक्र होगा। इन मुद्दों और वादों के अलावा अन्य उन सवालों को भी शामिल करेगी, जिनको पार्टी पूरी कर चुकी है।
पार्टी को तीन लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हाल ही में कहा था कि पार्टी को तीन लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। पार्टी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में जन आकांक्षाओं को दिखाया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्या घोषणापत्र कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि सभी सुझावों पर कमेटी चर्चा करेगी और उस पर पूरी तरह से विचार के बाद ही उसे जारी किया जाएगा।
इससे पहले कांग्रेस ने 2019 के पिछले चुनाव में NYAY योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत पार्टी ने कई तरह की घोषणाएं की थीं। इस बार के घोषणापत्र में भी पार्टी ने कई तरह के वादे किये हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के चुरू में एक जनसभा में कहा कि पार्टी देश की जनता के लिए कई योजनाएं लाने वाली है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के चुनावों में उन्होंने जो वादे किए थे, वे सब पूरे कर चुके हैं।