Annie Raja Biography in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024 Wayanad Seat) को लेकर मंच सज चुका है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता लगाने के साथ ही चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। लगभग सभी राजनीतिक दल धड़ा-धड़ अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। जैसे साल 2014 में अमेठी से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ उतरने के चलते स्मृति इरानी (Smriti Irani) चर्चा में आ गईं थीं, ठीक उसी तरह एनी राजा वायनाड (Annie Raja) से प्रत्याशी बनकर लाइमलाइट में आ गई हैं लेकिन आखिर वो हैं कौन, और उनका राजनीतिक इतिहास क्या चलिए आज आपको बताते हैं।

बता दें कि एनी राजा सीपीआई की नेता हैं और आम चुनाव में पार्टी ने उन्हें वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया है, जो कि राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड में बेहद ही आक्रामक कैंपेन कर रही हैं, जो कि राहुल के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।

लेफ्ट और कांग्रेस वैसे तो मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ हैं लेकिन इंडिया गठबंधन के ये दोनों ही घटक दल केरल में अलग-अलग लड़ रहे हैं। ऐसे में लेफ्ट चाहता तो कोई कमजोर कैंडिडेट देकर वायनाड से राहुल गांधी को वॉकओवर दे देता, लेकिन पार्टी ने बेहद ही दमदार प्रत्याशी को उतारकर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है।

एनी राजा हैं डी राजा की पत्नी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वायनाड से प्रत्याशी एनी राजा की बात करें तो एनी सीपीआई के महासचिव डी राजा की पत्नी हैं। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन (NFIW) की महासचिव हैं। एनी राजा कन्नूर के इरिट्टी की रहने वाली हैं और उनका जन्म वामपंथी पृष्ठभूमि वाले एक ईसाई परिवार में हुआ था।

एनी राजा ने स्कूल के दिनों में ही CPI ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन में सदस्य के रूप में जुड़ गई थीं। फिर वो 22 साल की उम्र में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन में शामिल हो गईं।

माना जा रहा है कि इस चुनाव के दौरान एनी राजा राहुल गांधी को कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती है।