Lok Sabha Elections 2024: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके को समर्थन देने का ऐलान किया है। हैदराबाद सांसद ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम तमिलनाडु के अध्यक्ष टीएस वकील ने एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) से मुलाकात भी की है। ओवैसी ने कहा कि AIADMK ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने वाले हैं।

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गठबंधन की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा–“मैं तमिलनाडु के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि एआईएमआईएम और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन हो गया है। तमिलनाडु के एआईएमआईएम अध्यक्ष टीएस वकील अहमद ने एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी से मुलाकात की है। एआईडीएमके ने हमें स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया है कि वे कभी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे और सीएए-एनआरसी का विरोध करेंगे।”

वोट की अपील

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी मैं तमिलनाडु के लोगों से एआईएडीएमके उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया और कहा–“एआईएडीएमके के साथ हमारा गठबंधन अगले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा। आप लोग आगे आएं और एआईएडीएमके को वोट दें ताकि हम सांप्रदायिकता और फासीवाद को रोक सकें।”

जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। यहां 39 लोकसभा सीटें हैं। गौरतलब है कि पिछले साल तक बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन में थे। लेकिन यह गठबंधन ज़्यादा नहीं चल सका और दोनों दल अलग हो गए। इसकी वजह बीजेपी नेताओ की ओर से दिए जा रहे बयान पर बताए जा रहे थे जिससे एआईएडीएमके नेता खफा थे। अब एआईएडीएमके का गठबंधन एआईएमआईएम से हो गया है जिससे उन्हें मुस्लिम वोट मिलने के आसार हैं।