Lok Sabha Elections 2019: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार (25 मार्च, 2019) को अपना चुनावी हलफनामा दाखिल किया। भाजपा की तरफ से नागपुर संसदीय सीट के लिए हलफनामा दाखिल करने वाले गडकरी ने साल 2017-18 में अपनी आय 6.4 लाख रुपए बताई है। पांच साल (2013-14) पहले दाखिल हलफनामें में गडकरी ने अपनी आय 2.7 लाख रुपए बताई थी। इस हिसाब से अगले पांच सालों में उनकी आय में 140 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। चुनावी हलफनामें गडकरी ने अपनी पत्नी की आय का भी ज्रिक किया है। हलफनामे के मुताबिक पिछले पांच सालों में उनकी पत्नी कंचन की आय में दस गुना बढ़ोतरी हुई। साल 2013-14 में पत्नी की आय जहां 4.6 लाख रुपए थी वो साल 2017-18 में बढ़कर लगभग 40 लाख पहुंच गई। गडकरी की पत्नी के पास 7.3 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें 2014 के बाद से 127 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
खास बात यह है कि ऐसा पहली बार है जब उम्मीदवारों ने पिछले पांच सालों के अपने आई-टी रिटर्न में घोषित आय का विवरण हलफनामे में दिया। केंद्रीय मंत्री के हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 6.9 करोड़ रुपए हैं। इसमें 1.96 करोड़ पूर्वजों से मिली संपत्ति भी शामिल हैं। साल 2014 में दाखिल हलफनामे के अनुसार पांच साल बाद इसमें दस फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं गडकरी के पास वर्ली में एक फ्लैट भी है, जिसे उन्होंने अपनी एकमात्र संपत्ति बताया है। 2014 के बाद से इसकी मार्केट वैल्यू में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फ्लैट की कीमत पहले जहां 3.78 करोड़ रुपए थी वो अब 4.25 करोड़ रुपए हैं। केंद्रीय मंत्री पास करीब 22 लाख रुपए की जूलरी भी है।
बता दें कि नागपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को होना है। साल 2014 के चुनावों में कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार को 2.84 लाख मतों के अंतर से हराने वाले गडकरी ने कहा कि वह इस बार बड़े अंतर से जीतेंगे। गडकरी ने पत्रकारों से कहा, ‘इस बार मैं और बड़े अंतर से जीतूंगा। लोगों की पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए कामों के बारे में अच्छी राय है। हमारी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों से अधिक काम किया।’