Lok Sabha Elections 2019: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों की अहमियत देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में 20 सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रैली में उन निर्वाचन क्षेत्रों का खासा ध्यान रखा जाएगा जहां पीएम पिछले पांच वर्षों के दौरान नहीं गए। उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों 11 अप्रैल, 2019 से 11 मई, 2019 तक मतदान होंगे। पार्टी की राज्य ईकाई ने उन क्षेत्रों की लिस्ट भी तैयारी की है जहां नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते सार्वजनिक रैली को संबोधित किया हो। इसमें गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, गोरखपुर और अमेठी जैसे संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा उन निर्वाचन क्षेत्रों की भी पहचान की गई है जहां उनकी यात्रा ना सिर्फ उस सीट पर विशेष पर प्रभाव डाल सके बल्कि उसके आसपास की सीटों पर प्रभाव पड़ सके।
यूपी चुनाव प्रबंधन से जुड़े एक भाजपा नेता ने कहा, ‘दोनों लिस्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा चुकी हैं जो पीएम के अभियान को अंतिम रूप देगा।’ भाजपा नेता ने आगे कहा कि मोदी भाजपा के चुनावी अभियान का चेहरा हैं। उनकी रैलियों के लिए उन क्षेत्रों को चुना जाएगा जहां वो पिछले पांच वर्ष के दौरान नहीं गए।’ बता दें कि साल 2014 के चुनावों में एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राज्यभर में 39,000 किमोमीटर की यात्रा की। उन्होंने 15 सितंबर, 2013 से मई 2014 तक 79 बैठकें कीं। मोदी की बैठकों और रैलियों का पार्टी को खूब फायदा हुआ और एनडीए यूपी की कुल 80 में से 73 सीटें जीतने में कामयाब रहा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों के चलते सितंबर 2018 से अबतक 15 मौकों पर राज्य का दौरा किया। इसमें आचार संहित लागू होने से पहले वाराणसी की कई यात्राएं भी शामिल हैं। भाजपा नेता ने बताया, ‘तीन चरणों के मतदान में पीएम मोदी की कम से कम दो पब्लिक मीटिंग होंगी। इसके आखिरी चार चरणों में और भी रैलियां होंगी। विभन्न चरणों के दौरान महसूस की गई आवश्यकता के आधार पर और अधिक कार्यक्रम किए जा सकते हैं।’