भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से आधिकारिक रूप से अलग होते 21 साल पहले ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी ) का गठन किया था। अब पार्टी ने अपने लोगो से ‘कांग्रेस’ नाम भी हटा लिया है। नए लोगो में हरे रंग से ‘तृणमूल’ लिखा गया है। लोगो में दो फूल है और बैकग्राउंड का रंग नीला है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि नए लोगों का इस्तेमाल बीते एक सप्ताह से किया जा रहा है।
बता दें कि साल 1998 में वर्तमान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस से अलग हो गईं और तत्कालीन सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के साथ मतभेद पर टीएमसी का गठन किया। करीब 21 साल बाद टीएमसी को अब तृणमूल कहा जा रहा है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि यह बदलाव का समय है।
कांग्रेस लोगो पार्टी के बैनरों, पोस्टर्स और सभी संचार सामग्री से हटा लिया गया है। हालांकि पार्टी सूत्रों ने साफ किया कि चुनाव आयोग में पार्टी का नाम तृणमूल कांग्रेस ही रहेगा। पार्टी के आधिकारिक फेसबुक एवं ट्विटर पेज, मुख्यमंत्री, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर नया लोगो लगा लिया है।