Lok Sabha Elections 2019: सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने संकेत दिया है कि लोकसभा चुनाव में वह छोटे भाई शिवपाल यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। बड़े भाई के संकेत के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) मुखिया ने शनिवार (30 मार्च, 2019) को कहा कि चुनाव में कोई भाई – भतीजा नहीं होता। दरअसल उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनावी नामांकन दाखिल करने के बाद PSP नेता से पत्रकारों ने मुलायम सिंह यादव के उनकी चुनावी सभाओं में शामिल होने से जुड़ा सवाल पूछा, जिसे उन्होंने टाल दिया।

पत्रकारों ने जब बड़े भाई के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी बनाने और चुनाव लड़ने में सक्षम हूं। छह महीने पुरानी पार्टी अभी तक 41 उम्मीदवा उतार चुकी है। इसके अलावा करीब 50 छोटी पार्टियों के समरथन से अतिरिक्त 38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम राज्य में अधिकतर सीटें जीतेंगे। नेताजी ने जो कहा है उसे वह बेहतर तरीके से जानते हैं और समझते हैं। मैंने हमेशा उनका सम्मान किया और आगे भी करता रहूंगा।’

[bc_video video_id=”6019829258001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि फिरोजाबाद संसदीय सीट से ही सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ रहे अपने चाचा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से आशीर्वाद मांगा है। अक्षय ने कचहरी में नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चाचा शिवपाल यादव से चुनावी टक्कर के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘बड़ों का कार्य होता है छोटों को आशीर्वाद देना। उन्होंने (शिवपाल) एक भतीजे (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) को मुख्यमंत्री बनाया था, दूसरा भतीजा लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है, उसे भी आशीर्वाद दें। अक्षय शिवपाल के भाई रामगोपाल यादव के बेटे हैं। रामगोपाल ने सपा में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान अखिलेश का साथ दिया था। उसके बाद से रामगोपाल और शिवपाल के रिश्तों में दरार आ गयी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019