Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (5 अप्रैल, 2019) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। उन्होंने पीएम मोदी पर वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का अपमान करने का आरोप भी लगाया। हालांकि राहुल गांधी आडवाणी और पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान पर सोशल यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनपर पीएम पद का सम्मान ना करने का भी आरोप लगया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दरअसल महारष्ट्र के चंद्रापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘गुरु शिष्य का रिश्ता होता है ना। मोदी जी के गुरु कौन हैं? आडवाणी जी। शिष्य (नरेंद्र मोदी) गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता। मंच से उठाकर नीचे फेंक दिया गुरु को। जूता मारकर मंच से उतारा है आडवाणी जी को मंच से। हिंदू धर्म की बात करते हैं। हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए। कहां लिखा है कि हिंसा करनी चाहिए। कहां ऐसा लिखा है मुझे दिखाओ। कहीं ऐसा नहीं लिखा है।’

आडवाणी पर राहुल गांधी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स श्यामसुंदर बी. मोर्या ने एतराज जताते हुए लिखा, ‘मोदी ने आडवाणी को जुते मारकर स्टेज से उतारा: राहुल गांधी, और मैं सोच रहा हूं। अब! मानहानि का दावा किसको करना चाहिए?’ मुकेश तिवारी लिखते हैं, ‘राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने आडवाणी को जूते मारकर मंच से नीचे उतारा ऐसी भाषा बोलने वाला कोई बाहरी ही हो सकता हो सकता है। भारतीय संस्कृति मे इसका कोई स्थान नहीं है। राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए।

ट्विटर यूजर दीक्षा ने लिखा, ‘अरे राहुल गांधी मोदी जी के गुरु आडवाणी जी और फिर उन्होंने जूते मारे और फिर ये हिन्दु धर्म मे कहां लिखा है…? कर क्या रहे हो महोदय! ठीक से हिंदी तो पढ लेते! कहां से शुरू होते होते और कहां को चले जाते हो! चुनाव मे दिमाग तो नहीं खिसक गया न आपका….?’ राजीव रंजन राजू लिखते हैं, ‘राहुल ने पिता तुल्य आडवाणी का अपमान किया…जनता इसका जबाब जूते से देगी।’

अभिषेक तिवारी लिखते हैं, ‘राहुल गांधी ने नीचता की सारी हदें पार की, राहुल ने कहा मोदी जी ने आडवाणी जी को जूते से मारकर मंच ने बाहर गिराया।’ गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष की यह परोक्ष टिप्पणी आडवाणी को गुजरात में गांधीनगर सीट से भाजपा द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर है। वहां से खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। (भाषा इनपुट)

यहां देखें वीडियो-

 

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019