Lok Sabha Elections 2019: पूर्व में भाजपा के लिए जमकर प्रचार करने वाले क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का बड़ा चेहरा बन चुके हैं। साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सिद्धू इन दिनों चुनावी सभाओं में जमकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। ऐसी ही एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सिद्धू जब मध्य प्रदेश के बैतूल में पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ता खासे नाराज हो गए। नाराजगी भी इतनी कि सिद्धू के कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकताओं ने रैली स्थल का शुद्धिकरण करवाया। इससे कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
दरअसल सोमवार (29 अप्रैल, 2019) को सिद्धू बैतूल में कांग्रेस उम्मीदवार रामू टैकम के पक्ष में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला। सभा में सिद्धू ने कहा, ‘यह विडंबना है कि भाजपा मोदी के नाम पर वोट मांग रही है और मोदी खुद भारतीय सेना और एयर फोर्स के नाम पर वोट मांग रहे हैं।’ नरेंद्र मोदी के खिलाफ सिद्धू की टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ता खासे नाराज हो गए। कांग्रेस नेता के विरोध में उन्होंने एक जुलूस निकाला और आरोप लगाया कि सिद्धू पाकिस्तान परस्त हैं। इसके बाद भाजपा कार्यकर्तओं ने शहर को शुद्ध करने के लिए जगह ताप्ती नदी का पानी छिड़का।
गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू इन दिनों चुनाव प्रचार में लगातार पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। सोमवार को भोपाल में ही एक रैली में उन्होंने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी। इस सभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। सिंह भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उनके खिलाफ भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा चुनावी मैदान में हैं। सिद्धू ने एक ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है|’