Lok Sabha Elections 2019: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर दिए विवादित बयान पर भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार (16 मई, 2019) को माफी मांग ली। हालांकि माफी मांगने के बाद प्रज्ञा ठाकुर के समर्थक गोडसे पर दिए उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं। कई यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा प्रत्याशी ने मजबूरी में आकर अपने बयान पर माफी मांगी। मगर उन्होंने जो कुछ कहा वो बिल्कुल सच है। प्रज्ञा ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी के समर्थन में आगर मालवा में रोड शो के दौरान रिपोर्टर के एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। गोडसे को आतंकी बोलने वाले पहले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालो को जवाब दे दिया जाएगा।’
प्रज्ञा ठाकुर के माफी मांगने वाले ट्वीट के जवाब में उनके समर्थक ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप साहसी हैं… यह आप प्रमाणित कर चुकी हैं… फिर क्यों आप अपने सत्य वचन को झुठला रही हैं? पार्टी देश और सत्य से ऊपर नहीं है। आपका यह ट्वीट देश के युवा वर्ग को हतोत्साहित ही करेगा। अगर आप वास्तव मे देश हित मे काम करना चाहती हैं तो इसे डिलीट करें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सभी साहसिक और धार्मिक योद्धाओं को यही समझाया जाता है कि स्थान बनाने के लिए अल्पकालिक समझौता कर लो फिर निरंतर समझौता ही करता रहता है व्यक्ति, देश और समाज। इस कपट जाल से बचें और सत्य पर अडिग रहें। ईश्वर आपको असीम शक्ति दे।’ चौकीदार कुंवर अजयप्रताप सिंह लिखते हैं, ‘दीदी आपको माफी मांगने की जरूरत नही है, आपने जो कहा सच कहा है हम आपके साथ है।’ सामाजिक कार्यकर्ता विपिन राठौर ने ट्वीट कर लिखा, ‘गांधी जी का सम्मान करती हो तो जिस मुंह से गोड़से को देशभक्त बोला था उसी से गोड़से मुर्दाबाद बोलकर अपनी जिभ्या को पवित्र करो।’
वहीं चौकीदार वंदना ट्वीट कर लिखती हैं, ‘दीदी हम आपकी राजनैतिक मजबूरी समझते, आप पर पार्टी का दबाव होगा। पर आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं, आपका बयान अक्षरश सत्य है जिसको देश की जनता जानती भी है मानती भी है, और सारा देश आपके साथ है… विपक्ष को बोलने दो।’ जफर इब्राहिम लिखते हैं, ‘इस माफी के बाद आप अपने नाम के आगे वीर लगा सकती हैं, आज से आप वीर साध्वी प्रज्ञा।’
बता दें कि साध्वी द्वारा गोडसे को देशभक्त कहने के बाद भाजपा बैकफुट पर आई गई और विपक्ष ने पार्टी पर गांधी हत्यारे का समर्थन होने के खूब आरोप लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद बयान देकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान का विरोध करना पड़ा। शुक्रवार को पीएम ने कहा कि ‘‘प्रज्ञा ने माफी मांग ली है, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें माफ नहीं कर पाऊंगा।’’खरगोन लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी गजेन्द्र पटेल के समर्थन में चुनावी सभा के लिए यहां आए मोदी ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गांधी के बारे में या गोडसे पर जो भी बातें की गई। इस प्रकार जो भी बयान दिए गए हैं, ये बहुत ही खराब हैं, खास प्रकार से घृणा के लायक हैं, आलोचना के लायक हैं।’