आम चुनाव 2019 के लिए बीजेपी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। ऐसी खबरें हैं कि पार्टी ने करीब 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। हालांकि, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेता चुनाव लड़ेंगे कि नहीं, इस बात पर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है।
एक अंग्रेजी अखबार में पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीजेपी की संसदीय बोर्ड ने 275 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। हालांकि, इनमें आडवाणी या जोशी जैसे वरिष्ठ दिग्गजों के नाम शामिल नहीं हैं। टीओआई के मुताबिक, उत्तराखंड के पूर्व सीएम बीएस कोशियारी और बीसी खंडूरी जैसे वरिष्ठों ने दावेदारी छोड़कर युवा नेताओं को मौका देने की इच्छा जताई है।
वहीं, 2014 आम चुनाव में यूपी की देवरिया सीट से जीतने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा और पूर्व लोकसभा डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा ने भी चुनावी राजनीति से हटने के संकेत दिए हैं। इसकी वजह से आडवाणी, जोशी, स्पीकर सुमित्रा महाजन के अलावा हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार जैसे वरिष्ठों के भी चुनावी मैदान से हटने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
बता दें कि इस वक्त आडवाणी की आयु 91 वर्ष है। 2014 आम चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्हें और जोशी को पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में जगह दी गई थी। खबरें आई थीं कि आरएसएस चाहता था कि 75 वर्ष से ज्यादा आयु वाले नेताओं को मंत्री का कामकाज न दिया जाए।