Lok Sabha Elections 2019: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता गिरिराज सिंह संग राजनीतिक मंच साझा करने पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। शुक्रवार (26 अप्रैल, 2019) को उन्होंने नीतीश कुमार और गिरिराज की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में लिखा गया कि नीतीश कुमार के लिए पहले वाला जमाना नहीं रहा जो वो दलितों की जमीनें कब्जा लेंगे। तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, ‘नीतीश कुमार के लिए अब पहले वाला जमाना नहीं रहा जो वो लॉकेट गले में टांगकर पटना में दलितों की जमीनों पर कब्जा कर लेंगे। बिहार में अब दलित, पिछड़े और अतिपिछड़े एकजुट हैं। कॉलर पकड़कर सारी ऐंठ निकाल देंगे।’ ट्वीट में भाजपा नेता गिरिराज पर भी निशाना साधा गया है, जिनकी तुलना आरजेडी नेता ने सामंती जमीदार से की और विषराज सिंह बताया। तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, ‘आपके (गिरिराज सिंह) और नीतीश जी के विषैले गठजोड़ से अब सब वाकिफ हैं।’

खास बात है कि वर्तमान में गिरिराज सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने वाले नीतीश कुमार कई मौकों पर गिरिराज सिंह की तीखी आलोचना कर चुके हैं। पूर्व में गिरिराज के बयान पर सीएम नीतीश ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। पिछले साल भी जब गिरिराज दंगा कराने के आरोपी से जेल में मिलने पहुंचे तो नीतीश ने उनकी खूब आलोचना की। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ने बिहार के मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए कहा था कि ‘भारत सरकार के एक मंत्री जेल में जाकर मुलाकात कर रहे हैं, मगर उनकी सरकार ने किसी को बचाती और ना ही किसी को फंसाती है। जो लोग इस तरह का काम करेंगे बिहार सरकार उन्हें छोड़ेगी नहीं।’

गौरतलब है कि गिरिराज संग मंच साझा करने पर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश कुमार की तीखी आलोचना की। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘नीतीश जी क्या प्रज्ञा ठाकुर के लिए भी वोट मांगने जाएंगे? बेगुसराय में उन्होंने गिरिराज जी के लिए वोट मांगा। जो बिहार राजनीति में सबसे कट्टर चेहरा हैं। भड़काऊ भाषण देने के मामले में उनपर मुकदमा भी चल चुका है।’