Lok Sabha Election 2019 की बिसात पर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान एक बार फिर चरम पर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के साथ-साथ वायनाड से चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने भी एक ही दिन बार वहां से उनके खिलाफ प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जानकारी दी कि एनडीए की तरफ से वायनाड सीट पर तुषार वेलापल्ली को उतारा जाएगा। उल्लेखनीय है कि गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी पर बीजेपी ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है।
कौन हैं तुषार वेलापल्ली: शाह ने सोमवार (1 अप्रैल) को कहा, ‘मैं गर्व के साथ कहता हूं कि वायनाड सीट पर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की तरफ से तुषार वेलापल्ली चुनाव लड़ेंगे।’ उल्लेखनीय है कि वेलापल्ली भारत धर्म जनता सेना के अध्यक्ष हैं। शाह ने उन्हें जीवंत और ऊर्जावान युवा नेता बताया और कहा, ‘वेलापल्ली विकास और सामाजिक न्याय के प्रति हमारे संकल्प का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके साथ एनडीए केरल में राजनीति विकल्प बनकर उभरेगा।’
National Hindi News, 1 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
दो सीटों से लड़ने शाह की प्रतिक्रियाः राहुल के अमेठी के साथ-साथ वायनाड से लड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने कहा, ‘राहुल के लिए इस बार अमेठी मुश्किल है। वे अमेठी से सांसद हैं लेकिन पांच सालों में स्मृति ईरानी जी ने उनकी तुलना में अमेठी के लोगों से ज्यादा संपर्क रखा।’
राहुल गांधी के लिए अमेठी इस बार टफ है। पांच साल में @smritiirani जी, उनसे ज्यादा वहां गई हैं और उनसे ज्यादा वहां के लोगों से संपर्क रखा है: श्री @AmitShah pic.twitter.com/hXmslEeFK7
— BJP (@BJP4India) March 31, 2019
उल्लेखनीय है कि राहुल 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद बने थे। इसके बाद 2009 और 2014 में भी वे अमेठी से ही सांसद बने। हालांकि 2014 में उनकी जीत का अंतर पहले के मुकाबले काफी कम होकर करीब एक लाख ही रह गया था। इस चुनाव में उनके खिलाफ बीजेपी से स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी से कुमार विश्वास ने चुनाव लड़ा था।
गांधी परिवार के लिए अमेठी पुराना गढ़ रहा है। राहुल से पहले इस सीट पर गांधी परिवार से सोनिया गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी भी चुनाव लड़ चुके हैं।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019

