23 मई 2019 को 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों के रूझान सामने आए। रुझानों में न सिर्फ एनडीए बल्कि बीजेपी ही पूर्ण बहुमत बनाती दिख रही है। ऐसे में विपक्ष को हार का करारा झटका मिला है। रूझानों के बाद एक तरफ जहां पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली बीजेपी ऑफिस से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की। वहीं इस हार से बौखलाए विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि जाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
क्या बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह: दरअसल पंजाब में हार का आरोप कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर थोपा है। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा को गले लगाया था। इसी वजह से कांग्रेस को हार मिली है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैप्टन ने आला कमान से कह दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से ही कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में पार्टी को उनमें (कैप्टन अमरिंदर सिंह) और सिद्धू में से किसी एक को चुनना होगा।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
रुझान में कांग्रेस का पत्ता साफ: रुझान के मुताबिक एनडीए को करीब 348 सीट मिली हैं। वहीं कांग्रेस महज करीब 50 सीटों पर ही सिमट गई है। हालांकि सहयोगियों को मिलाकर यूपीए के हिस्से में 92 सीटें आई हैं, वहीं अन्य को करीब 102 सीटें मिली हैं।
यूपी में महागठबंधन फेल: उत्तेर प्रदेश में जीत के बड़े बड़े दावे करने वाले महागठबंधन को भी बीजेपी ने करारी शिकस्त दी है। यूपी में बीजेपी ने कुल 80 लोकसभा सीटों में से करीब 60 सीटों पर कब्जा कर लिया है। गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना गढ़ बचाने में भी सफल नहीं हो पाए और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को जीत मिली। हालांकि सोनिया गांधी ने रायबरेली में जीत हासिल की है। यूपी के अलावा बिहार में बीजेपी ने जेडीयू के साथ मिलकर आरजेडी का भी पत्ता काट दिया। बिहार की 40 में से 39 सीटों पर बीजेपी ने अपने सहयोगियों (BJP-JDU-LJP) के कब्जा जमा लिया है. हालांकि, अभी तक कुछ सीटों के फाइनल आंकड़े सामने नहीं आए हैं. वहीं, VVPAT की पर्चियों का मिलान होना भी बाकी है।

