Lok Sabha Election 2024 Result, Kolkata North Constituency: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से कांउंटिंग शुरू हुई। टीएमसी ने बड़ा उलटफेर किया है। कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर टीएमसी जीत गई है। कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय लगातार आगे चल रहे हैं। उन्हें 3,20,169 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी तापस रॉय को 2,66,785 वोट मिले हैं। इस तरह से वह 53,384 वोटों से जीते हैं।

इस बार कौन-कौन हैं प्रत्याशी

बीजेपी इस बार पश्चिम बंगाल में 30 से ज्यादा सीटों का टारगेट लेकर चुनावी मैदान में उतरी थी और उसी के चलते पार्टी के कोलकाता उत्तर की सीट काफी अहम है। बीजेपी ने इस सीट से बीजेपी नेता तपस रॉय को चुनाव मैदान में उतारा था और टीएमसी ने यहां से एक बार फिर सीटिंग सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को टिकट दिया था।

क्रम संंख्याकोलकाता नॉर्थ लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1टीएमसीसुदीप बंदोपाध्याय
2बीजेपीडॉ तपस रॉय

2019 लोकसभा चुनावों के नतीजे

पिछले चुनावों की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2019 में भी बीजेपी और टीएमसी के प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर हुई थीं। आखिरी में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय ने बीजेपी के राहुल (बिस्वजीत) सिन्हा को हरा दिया था। बंदोपाध्याय की जीत का अंतर 1,27,095 वोटों का था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीसुदीप बंदोपाध्याय474891
49.95%
बीजेपीराहुल सिन्हा347796
36.59%
सीपीएमकन्निका बोस71080
7.48%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो भी इस सीट से सुदीप बंदोपाध्याय ही जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 2014 में भी बीजेपी ने यहां से राहुल सिन्हा को ही प्रत्याशी बनाया था लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। जीतने वाले बंदोपाध्याय को 343687 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीसुदीप बंदोपाध्याय343687
23.97%
बीजेपीराहुल सिन्हा247461
17.26%
सीपीएमरूपा बागची196053
13.67%

यह देखना अहम होगा कि इस बार क्या बीजेपी यह सीट टीएमसी से छीनने में सफल हो पाती है या नहीं।