उत्तराखंड की हरिद्वार लोक सभा सीट पर बीजेपी ने बाजी मार ली है। हरिद्वार से बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज की है। बता दें कि हरिद्वार से पहले बीजेपी के ही रमेश पोखरियाल निशंक सांसद थे और वह मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया था।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

बीजेपी और कांग्रेस में था कांटे का मुकाबला

हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला देखा गया। यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को शिकस्त देर जीत का परचम लहराया है।

यहां देखें पल-पल की अपडेट

समयबीजेपी से त्रिवेंद्र सिंह रावत कांग्रेस से वीरेंद्र रावत
9:30 बजे तक3,087 (कुल मत), (27,00 वोटों से आगे)फिलहाल 387 मत
10:20 बजे तकआगे
11:00 बजे तक 1,50,207 कुल मत (32,559 वोटों से आगे)1,17,648 कुल मत
11:30 बजे तक1,95,896 कुल मत (32,559 वोटों से आगे)1,59,002 कुल मत
12:00 बजे तक2,43,548 कुल मत (49,366 वोटों से आगे)1,94,182 कुल मत
12:30 बजे तक 2,79,811 कुल मत (42,063 वोटों से आगे)2,37,748 कुल मत
01:00 बजे तक3,45,917 कुल मत (42,063 वोटों से आगे)2,80,193 कुल मत
1:30 बजे3,73,707 कुल मत (69,700 वोटों से आगे)3,04,007 कुल मत
02:30 बजे4,50,091 कुल मत (94,811 वोटों से आगे)1,42,821 कुल मत
03:00 बजे5,53,455 कुल मत (1,31,403 वोटों से आगे)4,22,052 कुल मत
03:30 बजे6,01,500 कुल मत (1,35,570 वोटों से आगे)4,65,930 कुल मत
क्रम संंख्याहरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीत्रिवेंद्र सिंह रावत
2कांग्रेसवीरेंद्र रावत
3बसपाजमील अहमद
4निर्दलीयउमेश कुमार

2019 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने 2019 चुनाव में जीत दर्ज की थी। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश पोखरियाल को 6,65,674 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के अंब्रिश कुमार को 4,06,945 वोट मिले थे। बसपा के अंतरिक्ष सैनी को 1,73,528 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी की 2,58,729 वोटों से जीत हुई थी।

क्रम संख्याहरिद्वार लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1कांग्रेसअंब्रिश कुमार4,06,945हार
2भाजपारमेश पोखरियाल6,65,674जीत
3बसपाअंतरिक्ष सैनी1,73,528हार

2014 में भी बीजेपी ने मारी थी बाजी

2014 के लोकसभा चुनाव में भी हरिद्वार से बीजेपी ने बाजी मारी थी। भाजपा के उम्मीदवार रमेश पोखरियाल ही थे जिन्हें 5,92,320 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस की रेणुका रावत को 4,14,498 वोट मिले थे। यहां से बीएसपी ने मुस्लिम उम्मीदवार मोहम्मद इस्लाम को उतारा था जिन्हें 1,13,663 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी की 1,77,822 वोटों से जीत हुई थी।

क्रम संख्याहरिद्वार लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1भाजपारमेश पोखरियाल4,45,032जीत
2कांग्रेसरेणुका रावत3,45,406हार
3बसपामोहम्मद इस्लाम1,13,663हार

2017 में जब बीजेपी की सरकार बनी तब त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। लेकिन इस बार वह बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर हरिद्वार से चुनाव लड़ रहे हैं।