Etawah Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की इटावा लोकसभा सीट पर सपा का कब्जा हो चुका है। जितेंद्र दोहरे को ये जीत मिली है। पिछली बार ये सीट बीजेपी को मिली थी। इस सीट पर चौथे चरण में वोट डाले गए थे।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Watch Here । Lok Sabha Election Results 2024 LIVE

राम शंकर कठेरिया और जितेंद्र दोहरे के बीच सीधी टक्कर

इटावा लोकसभा सीट से बीजेपी हाईकमान ने राम शंकर कटेरिया को खड़ा किया है। जिनके सामने इंडिया गठबंधन के जितेंद्र दोहरे (सपा) और बसपा के सारिका सिंह बघेल मैदान में हैं।

UP Lok Sabha Seats Result 2024 LIVE: Watch Here

चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 58.05 फीसदी वोट डाले गए। इटावा लोकसभा सीट पर इस बार 56.19 फीसदी वोटिंग हुई। इससे पहले 2019 के चुनाव में इस सीट पर 61.70 फीसदी वोट डाले गए थे।

2019 लोकसभा चुनाव में इटावा का परिणाम (Etawah Lok Sabha Elections Result)

उम्मीदवारदलमत
रामशंकर कठेरियाबीजेपी5,22,119
कमलेश कुमारसपा4,57,682
2019 लोकसभा चुनाव में इटावा का परिणाम (Etawah Lok Sabha Elections Result)

2019 के चुनाव में इटावा पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी। अनुसूचित जाति के लिए प्रदेश की 17 रिजर्व सीटों में एक सीट इटावा सीट भी शामिल है।

2014 लोकसभा चुनाव में इटावा का परिणाम (Etawah Lok Sabha Elections Result)

उम्मीदवारदलमत
अशोक कुमार दोहरेबीजेपी4,39,646
प्रेमदास कठेरियासपा2,66,700
2014 लोकसभा चुनाव में कानपुर का परिणाम (Etawah Lok Sabha Elections Result)

इससे पहले 2014 के चुनाव में भाजपा ने अशोक कुमार दोहरे को मैदान में उतारा था। दोहरे ने यहां से जीत दर्ज की की थी, जबकि सपा ने प्रेमदास कठेरिया और बसपा ने अजय पाल सिंह जाटव को मैदान में उतारा था।

कांशीराम इटावा सीट से पहुंचे थे संसद

यमुना नदी के किनारे बसा इटावा जिला अपनी सादगी और विशेष राजनीतिक पहचान के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश की इटावा संसदीय सीट ही वो सीट है, जहां से दलित नेता और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम को भी जीत मिली और संसद पहुंचे थे। 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी अपने एनडीए गठबंधन के साथ मैदान में है, जबकि कांशीराम की बनाई पार्टी बसपा अकेले ही मैदान में उतरने जा रही है।