लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हाल ही में मेरठ में एक चुनावी रैली की थी। अब शनिवार सुबह वह सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। उनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी इस सभा में पहुंच रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनावी सभा है। 31 मार्च को मेरठ से वह पहले चरण के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ कर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए एसपीजी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।
इस बार इमरान मसूद और राघव लखनपाल फिर से आमने सामने हैं
सहारनपुर सीट से बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राघव लखनपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। 2014 में राघव लखनपाल शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को पराजित किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा-सपा गठबंधन के उम्मीदवार फजर्लुरहमान कुरैशी ने राघव लखनपाल को पराजित कर दिया था। इस बार के चुनाव में इमरान मसूद और राघव लखनपाल फिर से आमने सामने हैं। इस बार बसपा से टिकट कटने पर फजर्लुरहमान कुरैशी चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं। बसपा ने उनकी जगह जिला पंचायत के सदस्य माजिद अली को उम्मीदवार बनाया है।
सहारनपुर सीट पर 19 को वोटिंग, 17 को बंद होगा चुनाव प्रचार
सहारनपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। 17 अप्रैल को शाम पांच बजे रामनवमी के दिन चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। अभी तक बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार कर चुके हैं। कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद और बसपा उम्मीदवार माजिद अली का चुनाव प्रचार औपचारिक रूप से अभी शुरू नहीं हो पाया है।
प्रधानमंत्री आज गाजियाबाद में करेंगे रोड शो
सहारनपुर रैली के बाद पीएम मोदी गाजियाबाद भी आएंगे और रोड शो करेगे। मेरठ मंडल में पांच लोकसभा सीटें- मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर हैं। सहारनपुर मंडल में तीन हैं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और कैराना। इनमें 2019 में बीजेपी ने मेरठ मंडल की सभी सीटें जीती थीं, जबकि सहारनपुर मंडल में एक सहारनपुर हार गई थी। 2014 में बीजेपी ने दोनों मडलों में क्लीन स्वीप किया था।
गाजियाबाद में रोड शो के खास मायने हैं। यहां राजनगर एक्सटेंशन और क्रासिंग रिपब्लिक में पश्चिम यूपी के लगभग सभी जिलों के लोग रहते हैं। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में देश के दस से ज्यादा राज्यों के दस लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पीएम मोदी रैपिड रेल के उद्घाटन के मौके पर 20 अक्टूबर को गाजियाबाद में रैली कर चुके हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन के बाद 25 जनवरी को बुलंदशहर में रैली कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री की छह अप्रैल की सहारनपुर में दिल्ली रोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग सेंटर में होने वाली सभा की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन और पतंग आदि के उड़ान पर भी रोक रहेगी। प्रधानमंत्री के सभा स्थल के निकट तीन हजार सुरक्षाकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। आठ कंपनी पीएसी सभास्थल पर तैनात रहेगी। 100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। 20 अपर पुलिस अधीक्षक, 30 पुलिस उपाधीक्षक, 100 पुलिस निरीक्षक, 200 दरोगा, 1000 दीवान और कांस्टेबल लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री के मंच पर सहारनपुर के उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा, कैराना के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राघव लखनपाल और कैराना संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद गाजियाबाद में शाम चार बजे बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में मालीवाड़ा चौक से अंबेडकर रोड होते हुए चौधरी रोड गाजियाबाद तक आयोजित एक रोड शो में शामिल होंगे।
शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के कार्यों से उत्साहित जनता ने मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक जनमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि चार जून को जब परिणाम घोषित होगा तो विपक्षी दलों का उत्तर प्रदेश में कोई खाता भी नहीं खुलेगा। 2019 में सपा, बसपा और रालोद का महागठबंधन था। इस बार कहानी कुछ अलग है। सपा और बसपा अलग-अलग मैदान में हैं। जबकि रालोद बीजेपी के साथ है। ऐसे में बीजेपी 2014 की कहानी दोहराए जाने की उम्मीद कर रही है। इन सभी सीटों पर पहले और दूसरे चरण में ही चुनाव होने हैं।
