Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले सभी दल प्रचार – प्रसार और प्रत्याशियों के चयन में जुटे हुए हैं। बीजेपी की तरफ से जहां प्रचार की कमान पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाली हुई है तो वहीं कांग्रेस के कैंपेन को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है। बीजेपी दावा कर रही है कि कि पीएम नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में शामिल होने के लिए पूरे राज्य से करीब 2 लाख लोग आएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जनसत्ता डॉट कॉम के इस पेज पर आपको लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी हर सियासी हलचल की अपडेट मिलेगी।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर हलचल जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
Modi in Kashmir LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए श्रीनगर के स्टेडियम को तिरंगे के रंग में रंग गया है।
Modi in Kashmir LIVE: अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर बख्शी स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो।
Modi in Kashmir LIVE: प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और केंद्र शासित प्रदेश में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
Modi in Kashmir LIVE: जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपनी पहली कश्मीर यात्रा के दौरान श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Elections: पीएम नरेंद्र मोदी आज कश्मीर में रैली को संबोधित करेंगे। यह अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पहली कश्मीर यात्रा है।