Lok Sabha Election Results 2019: भारत में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए देश के 542 सीटों पर मतदान के बाद अब काउंटिंग शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने करीब डेढ़ महीने में 7 चरणों में मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाए। अब बारी नतीजों की है। जनता के जनादेश को देखने की है। जनता ने देश में अगली सरकार बनाने का मौका किस पार्टी, प्रत्याशी और गठबंधन को दिया है, कुछ ही घंटों बाद इसका रूझान आना शुरू हो जाएगा। हालांकि, इस बार चुनावी नतीजे आने में कुछ देर हो सकती है। वजह ये है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के पांच बूथ पर हुए मतदान के वीवीपीएटी का मिलान करना है।

Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे

ऐसे देखें रिजल्ट: रिजल्ट देखने के लिए आप Jansatta.com, Indianexpress.com, चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.eci.gov.in की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल यूजर जनसत्ता तथा इंडियन एक्सप्रेस का मोबाइल एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं, जहां रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की जानकारी पाठकों को मिलेगी। यह एप्प एंड्रॉएड और एप्पल दोनों पर डाउनलोड किए जा सकते हैं। रिजल्ट देखने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर Google के माध्यम से Election Result, Loksabha Election Result या Election Result 2019 सर्च करें। ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर चुनाव से जुड़ी सभी खबरें सामने आ जाएगी।

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here

Loksabha election results on Youtube: लोकसभा चुनाव के नतीजों को यूट्यूब पर भी देखा जा सकेगा। भारत सरकार की तरफ से प्रसार भारती ने इसके लिए Google के साथ करार किया है। इस करार के तहत चुनाव परिणामों को यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा। यूजर्स यूट्यूब पर लॉगइन कर चुनाव नतीजों की पल-पल की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही रिजल्ट्स को डीडी न्यूज पर भी देखा जा सकेगा। चुनाव परिणामों की लाइव स्ट्रीम को 14 भाषाओं में दूरदर्शन के क्षेत्रीय स्टेशन से प्रसारित किया जाएगा। प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेंपति ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति देश में किसी भी स्थान से चुनाव परिणाम की हर गतिविधि को जान सकेगा। इसके अलाव चुनाव रिजल्ट्स यूट्यूब की वेबसाइट और यूट्यूब एप के जरिये भी देखे जा सकेंगे।’

Follow live coverage on election result 2019. Check your constituency live result here.