Lok Sabha ECI Election/Chunav Results 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) Highlights: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 को केंद्रीय चुनाव आयोग ने 4 जून को घोषित कर दिया है, जिसमें बीजेपी ने 240 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कांग्रेस 99 सीट जीतकर दूसरी बड़ी पार्टी तो 37 सीट जीतकर समाजवादी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आए हैं। लोकसभा चुनाव परिणा 2024 के आधिकारिक आंकड़े results.eci.gov.in, eci.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Seat Wise Here
लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम को लेकर तमाम प्रमुख पोल और सर्वे मार्केट में आ चुके हैं, जिसपर सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें संतरी से लेकर मंत्री तक सभी लोग शामिल हैं।
UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE | India Election Results LIVE in English
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
1 जून को सातवें चरण का मतदान खत्म हुआ और उसके बाद एग्जिट पोल के रिजल्ट सामने आए थे। एग्जिट पोल्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से वापसी कर सकती है।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने में अब महज 20 घंटे बाकी है। चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं और सभी के नतीजे मंगलवार को ही आएंगे।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी 4 जून को आएंगे। चुनाव परिणाम आने में अब महज 20 घंटे बाकी है। 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं और सभी के नतीजे मंगलवार को ही आएंगे। इसके अलावा ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी मंगलवार को ही आएंगे।
