Lok Sabha Election 2024 Schedule, Dates News Updates: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे। सबसे ज्यादा 102 लोकसभा सीटों पर पहले फेज में चुनाव करवाया जाएगा। दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में 94 और चौथे फेज में 96 लोकसभा सीटों पर होगी। पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
Lok Sabha Election 2024 Date: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Election 2024 Date: मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। ऐसे में कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव करवाए जा रहे हैं, ताकि सत्ता का हस्तांतरण हो सके।
Lok Sabha Election 2024 Date: सूत्रों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में करवाए जा सकते हैं। यूपी और बिहार में 6 से 7 चरण में चुनाव हो सकते हैं, जबकि पूर्वोत्तर भारत में एक चरण में वोट डाले जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान में 2 से 3 चरण में, दिल्ली-पंजाब में 1 चरण में, हरियाणा में 1 चरण में वोटिंग हो सकती है।
