लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 19 मार्च को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे। ओडिशा में कुल चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 25 और चौथे चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।
13 मई को पहले और 20 मई को दूसरे चरण के लिए वोटिंग
ओडिशा में 13 मई को चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। राज्य की कालाहांडी, नवरंगपुर, बेरहमपुर और कोरापुट लोकसभा सीट के लिए 13 मई को वोटिंग होगी तो वहीं 20 मई को बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी।
25 मई को तीसरे और 1 जून को चौथे चरण के लिए वोटिंग
25 मई को ओडिशा की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर शामिल है। बता दें कि संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पुरी से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा 1 जून को ओडिशा की बची 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर शामिल है। केंद्रपाड़ा से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय पांडा चुनाव लड़ रहे हैं।
चार चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होंगे। 13 मई को पहले चरण की 28 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी तो वहीं 20 मई को दूसरे चरण में 35 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 25 मई को जब ओडिशा में तीसरे चरण का मतदान होगा, तब राज्य की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग होगी। वहीं 1 जून को चौथे चरण के दौरान राज्य की 42 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
ओडिशा में बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है। बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की भी बात चल रही थी लेकिन यह नहीं हो पाया और दोनों दल अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है जब भी संसद में एनडीए को भी कोई बिल पास करवाने के लिए सांसदों के समर्थन की जरूरत हुई है, तो बीजेडी ने उनका साथ दिया है।