अमेठी को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर रॉबर्ड वाड्रा का भी बयान सामने आ चुका है। उन्होंने कहा था कि देश के हर कोने में इस पर चर्चा चल रही है। यह जनता की पुकार है। उन्होंने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं। अब अमेठी में रॉबर्ड वाड्रा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। गौरीगंज कस्बे समेत कांग्रेस कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि अमेठी की जनता करे पुकार, राबर्ट वाड्रा अबकी बार।

26 के बाद अमेठी जा सकते हैं राहुल गांधी

कांग्रेस नेताओं का दावा है कि 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी जा सकते हैं। उनके दौरे से पहले ही अमेठी में रॉबर्ड वाड्रा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि अमेठी शुरू से गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ रहा है। पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को इस सीट पर शिकस्त दी थी। कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें हैं। 2022 के चुनाव में अमेठी और गौरीगंज से समाजवादी पार्टी अपने दो विधायक बनाने में कामयाब रही थी जबकि सलोन सीट पर बहुत ही मामूली वोटों से हार गई थी। अमेठी से वर्तमान में बीजेपी के तीन विधायक हैं।

रॉबर्ड वाड्रा ने क्या दिया था बयान?

अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर 4 अप्रैल को रॉबर्ड वाड्रा का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में अपना कदम रखूं और सांसद बनूं। उन्होंने कहा कि मैंने जब 1999 में कांग्रेस के लिए प्रियंका के साथ प्रचार शुरू किया तो वह अमेठी ही थी। उन्होंने कहा था कि देश में बदलाव का माहौल है। उनका पूरा परिवार इस पर काम कर रहा है। वाड्रा ने कहा था कि हम देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के प्रयास जारी रखेंगे। बता दें कि पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में 55 हजार 120 मतों के अंतर से हरा दिया था। हालांकि राहुल गांधी ने पिछला चुनाव केरल की वायनाड सीट से भी लड़ा था। यहां उन्होंने भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।