Lok Sabha Election 2019 के लिए मथुरा में रैली करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जब यूपीए की सरकार थी तो राहुल गांधी से किसी ने पूछा किसान के लिए क्या कर रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया हम किसानों का इतना विकास करेंगे कि खेतों में टाइल लगा देंगे। अब खेत में टाइल लगा देंगे तो किसान तबाह हो जाएगा। इस तबाही का नाम ही कांग्रेस है। भाइयों-बहनों इस तबाही को मत आने दीजिए।’

उन्होंने कहा, ‘एक गरीब, सामान्य नागरिक, युवा और किसान की पीड़ा मोदी जी समझते हैं। उनका सम्मान करना मोदी जी जानते हैं।’ योगी का यह बयान मथुरा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सामने आया। वे यहां से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए प्रचार करने आए थे। योगी ने कांग्रेस पर सैम पित्रोदा का जिक्र करते हुए भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस आतंकियों की सरपरस्ती कर रही है। कांग्रेस की पीढ़ियों के गुरु हैं एक सैम पित्रोदा। वे देश के लिए आज शर्मनाक बन चुके हैं। वे कहते हैं क्या जरुरत थी आतंकियों को मारने की? क्या जरुरत थी बालाकोट में एयर स्ट्राइक की?’

National Hindi News Today Live:पढ़े आज के बड़े अपडेट्स

‘मोदी है तो मुमकिन है’: योगी ने कहा, ‘हम आतंकियों को गोली खिलाते हैं, बिरयानी नहीं। मोदी सरकार गोलियों के जवाब में गोला दागती है। यह काम केवल मोदी कर सकते हैं। जो कांग्रेस के लिए नामुमकिन था वो मोदी के लिए मुमकिन है क्यों कि मोदी है तो मुमकिन है।’

 

मूर्तियों पर भी बोले योगीः उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव ने एक बार कहा था कि वे सैफई में दुर्योधन की मूर्ति लगाएंगे। मैंने कहा जिसकी सोच दुर्योधन जैसी है वो कृष्ण की मूर्ति नहीं लगाएगा। कृष्ण की मूर्ति तो हम लगाएंगे और मायावती को तो अपनी मूर्ति लगाने से ही फुर्सत नहीं है।’