उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, ‘जिस व्यक्ति को आप राहुल गांधी के नाम से जानते हैं वो जब भारत के बाहर जाते हैं तो अपना गांधी टाइटल छिपाते हैं। वो खुद को राहुल विंसी बताते हैं। जिसे भारत के टाइटल पर ही विश्वास न हो वो व्यक्ति आप को क्या नेतृत्व दे पाएगा। उनका दोहरा चरित्र है यह कि अमेठी से नामांकन के दौरान वो हवन पूजन करते हैं और केरल में चांद-सितारे के झंडे के साथ नजर आते हैं।’
रविवार (21 अप्रैल) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले और कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी के समर्थन में जनसभा की। सीएम योगी ने कहा कि याद कीजिए पांच वर्षों का कार्यकाल किसी सरकार के लिए बहुत बड़ा कालखंड नहीं होता है। खासतौर पर जब आप कांग्रेस के 55 वर्षों के कुशासन से तुलना करते हैं तब हमें लगता है एक बार 55 बनाम 5 की तुलना हो जाए।
उन्होंने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में शासन के दौरान दिया क्या है? कांग्रेस ने आतंक दिया, गुंडागर्दी दी, नक्सलवाद दिया, अलगाववाद दिया, भ्रष्टाचार दिया और परिवादवाद दिया। इसके साथ ही इस देश में विघटनकारी तत्वों को सिर उठाने का अवसर देकर के पूरे देश को अराजकता में झोंकने का काम किया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘आप ज्यादा दूर मत जाइए सिर्फ 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस नेतृत्व के यूपीए सरकार को देखिए। इस दौरान कानपुर का प्रतिनिधित्व भी कांग्रेस सरकार के साथ में था। उस वक्त कॉमनवेल्थ गेम्स का घोटाला हो, कोयला घोटाला हो, टूजी घोटाला हो, चाहे दामाद जी घोटाला, ये घोटाले पर घोटाले का नाम ही कांग्रेस पार्टी है।’
National Hindi News, 22 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
सीएम योगी ने कहा, ‘क्या आप लोग कांग्रेस के घोषणापत्र पर विश्वास करते हैं? राहुल गांधी जब अमेठी में आकर नामांकन करने के लिए गए तो वहां पर हवन करने के लिए बैठे और मंदिर में गए। जब केरल में गए तो हरा चांद-सितारे वाला झंडा लेकर कांग्रेस की पहचान को समाप्त करने का काम करते हैं। ये जो दोहरा चरित्र है कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कुछ केरल में कुछ, भारत में कुछ और विदेश में कुछ, इतनी विसंगति भारत में कांग्रेस की सरकार में भी देखने को मिली है।’
उन्होंने कहा, ‘देश में आतंक कांग्रेस की विरासत की जड़ है, कहीं पर नक्सलवाद है, कहीं पर अलगाववाद है। 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने इस देश में कांग्रेस के कुशासन के कारण 270 जिले आतंक, नक्सलवाद और अलगाववाद से प्रभावित थे। इस देश को जब मोदी का नेतृत्व मिला तो देश में आतंक, नक्सलवाद और अलगावाद पर जीरो टॉलरेंस का परिणाम रहा कि ये आज पांच से छह जिलों तक सीमित है। एक बार फिर से मोदी प्रधानमंत्री बने तो आतंकवाद जड़ से समाप्त होगा और दुनिया में भारत को महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।’
कानपुर लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
योगी ने अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलियों का भी जिक्र किया और कहा, ‘कौन-सी ऐसी जगह कांग्रेस से बची है जो घोटाले से वंचित रही है। जल, थल, नभ, अंतरिक्ष, पताल जहां कहीं भी अवसर मिला कांग्रेस ने घोटाला किया। कहीं पर क्वात्रोची अंकल थे तो कहीं पर क्रिश्चियन अंकल थे। इन्होंने भारत पर लूट-खसोट करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ लिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के क्वात्रोची अंकल और क्रिश्चियन मामा को जेल के अंदर डाल करके कांग्रेस की पोल खोलने का काम किया है।’
इसके बाद गठबंधन को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा, ‘सपा-बसपा की सरकार में बिजली मिलती कैसे क्योंकि उनके द्वारा डकैती तो रात के अंधेरे में ही डाली जाती थी। चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है। बिजली का बल्ब और स्ट्रीट लाइट कैसे सपा-बसपा के नेताओं को अच्छी लगते?’

